Kia Sonet Anniversary Addition Launched: किआ (Kia) सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी की पहली एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए किआ इंडिया ने एक नया स्पेशल एडिशन किआ सॉनेट लॉन्च किया है. न्यू किआ सॉनेट एनिवर्सरी एडीशन की कीमत 10.79 लाख रुपये से 11.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है.


एनिवर्सरी एडिशन कार स्टील सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल कलर्स में अवेलेबल है. न्यू एनिवर्सरी एडीशन किआ सॉनेट एक स्पेशल टाइगर-नोज ग्रिल के साथ उपलब्ध है. इसमें हॉट-स्टैम्पड, टेंजरीन एक्सेंट है साथ ही कार बोल्डर और बुच अपील के लिए ऑरोच साइड स्किड प्लेट्स के साथ भी आती है. किआ ने सॉनेट का न्यू AE चार अलग-अलग पावरट्रेन ऑप्शन और मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों की चॉइस के साथ लॉन्च किया है. पेट्रोल ट्रिम्स की कीमत 10.79 लाख रुपये और 11.49 लाख रुपये है, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत11.09 लाख और 11.89 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है.


न्यू AE किआ (Kia) सॉनेट की मेन हाइलाइट्स



  • इस कॉम्पैक्ट SUV में ऑरोच्स फ्रंट, रियर और साइड स्किड प्लेट्स हैं.

  • टाइगर नोज ग्रिल पर टेंजेरीन का एक्सेंट है.

  • टेंजरीन सेंटर व्हील कैप्स है.

  • एनिवर्सरी एडीशन बैज.

  • इंटीरियर में ब्लैक और बेज ड्यूल-टोन थीम का इस्तेमाल किया गया है.


एक साल में 1 लाख से ज्यादा यूनिट बिकी


किआ इंडिया के एमडी और सीईओ ताए-जिन पार्क ने एक बयान जारी कर कहा है, "सोनेट हमारे सफल प्रॉडक्ट्स में से एक रहा है जिसने भारत में किआ की सफलता में योगदान दिया है. एक साल से भी कम समय में एक लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री के साथ, सोनेट ने खुद को भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है. इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए हम सॉनेट के एनिवर्सरी एडिशन को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं."


किआ सॉनेट एनिवर्सरी एडीशन में नया क्या है?


2020 से सेल्टोस एनिवर्सरी एडिशन की तरह ही सॉनेट के फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन मॉडल के अपडेट केवल कॉस्मेटिक नेचर के हैं. सबसे खास अपडेट है फ्रंट और रियर बंपर पर बीफियर दिखने वाली स्किड प्लेट्स और साइड में नई स्किड प्लेट्स. ये आगे बंपर पर दरवाजों और सेंटर व्हील कैप के साथ टेंजेरीन एक्सेंट द्वारा कॉम्पलीमेंटरी हैं. सॉनेट एनिवर्सरी एडिशन में ज्यादा ऑरेंज एक्सेंट के साथ एक रिवाइज्ड ग्रिल और एक एनीवर्सरी एडिशन प्रतीक भी मिलता है.


ये भी पढ़ें


Mahindra XUV700 SUV ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, सिर्फ 24 घंटे में तय की 4 हजार KM की दूरी


KTM RC200 Bike Launch: इन धांसू फीचर्स और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई केटीएम की नई बाइक, इतनी है कीमत



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI