Kia Seltos Facelift Booking: आज से बुक कर सकेंगे किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, इसे टक्कर देने वाली गाड़ियों की लाइन है लंबी
किआ फेसलिफ्ट से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशॉक जैसी गाड़ियों का नाम शामिल है.
Kia Seltos: किआ ने हाल ही में अपनी किआ सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा हटाया था. जिसके लिये आज कंपनी आज (14 जुलाई) से बुकिंग लेना शुरू कर देगी. जोकि ऑथराइज्ड डीलरशिप या वेबसाइट के जरिये की जा सकेगी. कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है.
'के कोड' से बुक करने पर मिलेगी प्रायॉरिटी
कंपनी ने जल्दी डिलीवरी लेने के लिए 'के कोड' का ऑप्शन भी ग्राहकों के सामने रखा है, जिससे ग्राहक इस कार की डिलीवरी प्रियोरिटी पर ले सकेंगे. इस कोड को केवल किआ सेल्टोस के पुराने कस्टमर ही जेनरेट कर सकेंगे, जिसके लिये ऑफिसियल वेबसाइट या माय किआ ऐप का यूज करना होगा. ये सुविधा केवल 14 जुलाई के लिए ही होगी.
तीन वेरिएंट में खरीदी जा सकती है किआ फेसलिफ्ट
कंपनी ने अपनी इस कार को तीन वेरिएंट में पेश किया है, जो टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स लाइन हैं. किआ ने इस नई सेल्टोस को एडीएएस लेवल-2 फीचर के साथ पेश किया है. जिसमें अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो लेन करेक्शन और ऑटो ब्रैकिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसके अलावा इसमें ड्यूल पेन पैनोरमिक सनरूफ,.1 5l टर्बो पेट्रोल इंजन जो 158hp की पावर जेनरेट करता है. साथ ही इसे पावर ओलिव पेंट स्कीम दी गयी है.
किआ सेल्टोस के पहले वाले मॉडल से फेसलिफ्ट की तुलना करें तो, इसमें ड्यूल स्क्रीन जिसमें 10.25 इंच डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.25 इंच का ही टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. साथ में 360 डिग्री कैमरा, वेन्टीलेटेड सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, 8-वे पॉवर्ड ड्राइवर सीट और क्रूज कंट्रोल के साथ 8 स्पीकर वाला बोस म्यूजिक सिस्टम भी मिलता है.
इनसे होता है मुकाबला
किआ फेसलिफ्ट से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशॉक जैसी गाड़ियों का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें- Mahindra Scorpio: अब इंडियन आर्मी की चहेती बनेगी महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक, नॉर्मल वेरिएंट से होगी अलग