Kia Motors की नई Kia Stinger की तस्वीर दुनिया के सामने आ गई है. इसका इनसाइड और आउटसाइड डिजाइन बहुत अच्छा है. Stinger के फ्रंट पर Kia का टाइगर-नोज सिग्नेचर, नए एलईडी हेडलैम्प्स के बीच ग्रिल, एक नई डिजाइन और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ है. कार को ज्यादा हाई-टेक लाइट सिग्नेचर देने के साथ नया लैंप डार्कर और स्लीकर दिखता है.


कार के पीछे की तरफ विड्थ को बढ़ाते हुए एक नया रियर लैंप कॉम्बिनेशन दिया गया है. नए टर्न सिग्नल में 10 इंड्यूजल एलईडी यूनिट्स का एक कलेक्शन है. मोटरस्पोर्ट की रेस के खत्म होने पर सिग्नल की रूप में इस्तेमाल होने वाल चैकर्ड फ्लैग एक ग्रिड पैटर्न में अरेंज किया गया है.


मार्केटे के हिसाब से अलग-अलग वेरिएंट
दो नए 18-इंच और 19-इंच एल्यूमीनियम-एलॉय व्हील भी इसमें दिए गए हैं. Stinger दुनिया के कई मार्केट्स में एक एक्सटेरियर कलर के साथ उपलब्ध होगी.

इसमें दो नए एक्टेरियर पैकेज भी पहली बार पेश किए गए हैं. विश्व के कई मार्केट्स के लिए हाई परफोर्मेंस वाला वेरिएंट ग्लॉस ब्लैक डिफ्यूजर सराउंड और ब्लैक वाइड-बोर मफलर वाले एक नए 'डार्क पैकेज' के साथ है.

वहीं, उत्तरी अमेरिका के लिए, एक नया 'ब्लैक पैकेज' पेश किया गया है. इसमें नए 19 इंच के मैट ब्लैक लाइटवेट व्हील, ट्रंक लिड के लिए एक नया रियर विंग और ब्लैक-आउट मिरर कैप्स और साइड फेंडर ट्रिम शामिल हैं.



इनसाइड फीचर्स हैं खास
इस कार के अंदर स्टीयरिंग व्हील के नीचे के हिस्से में एक नया मेटैलिक फिनिश दिया गया है, जो क्रोम बेजल से मैच करता है, यह 7.0 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को घेरता है. रियर-व्यू मिरर अब फ्रेमलेस है जो इसे एक मॉडर्न लुक देता है और रियर विजिबिलटी को बढ़ाता है.



इसके साथ ही इसमें किया का अपग्रेडेड 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और नेविगेशन सिस्टम है. इसमें डैश के सामने एक नया ग्लोसी ब्लैक फिनिश दिया गया है. केबिन में एक नया मूड लाइटिंग सिस्टम भी है, जिससे ड्राइवर 64 कलर ऑप्शन्स में से एक को सलेक्ट कर सकते हैं.



यह भी पढ़ें-
कार सर्विस कराते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना पड़ सकता है महंगा




पेट्रोल इंजन के साथ दुनिया के सामने आई Mahindra Thar 2020, ये फीचर्स भी हैं खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI