Kia Syros Price: साउथ कोरिया की कार कंपनी किआ भारतीय बाजार में एक नई कार की एंट्री कराने जा रही है. किआ की नई कार Syros 1 फरवरी को मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार है. इस गाड़ी की बुकिंग आज शुक्रवार, 3 जनवरी से शुरू हो गई है. इस कार को खरीदने के लिए 25 हजार रुपये बुकिंग अमाउंट के तौर पर जमा करने होंगे. वहीं आज से ही ये कार किआ की डीलरशिप पर भी पहुंच जाएगी.


कब होगा कीमत का खुलासा?


किआ Syros की लॉन्चिंग के साथ ही इस नई कार की कीमत का खुलासा भी किया जाएगा. ऑटोमेकर्स ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन किआ की इस गाड़ी को 10 लाख रुपये की रेंज में लाया जा सकता है. ये कार किआ सोनेट की तुलना में करीब एक लाख रुपये तक महंगी हो सकती है. कंपनी इस गाड़ी को डिलीवर फरवरी के दूसरे हफ्ते से शुरू कर सकती है. किआ Syros 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी शो में भी पेश की जा सकती है.



Kia Syros की पावर


किआ Syros दो इंजन ऑप्शन और 6 ट्रिम्स के साथ मार्केट में आने वाली है. इस गाड़ी में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा मिलेगा, जिससे इस गाड़ी को 120 hp की पावर मिलेगी और 172 Nm का टॉर्क जनरेट होगा. किआ की ये कार डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ भी आने वाली है. इस कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन होगा, जिससे 116 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क मिलेगा.


किआ की इस कार में मिलने वाले दोनों इंजन ऑप्शन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड फॉर्म में होगा. इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट के साथ 7-स्पीड DCT का भी ऑप्शन दिया गया है. वहीं डीजल वेरिएंट में 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटो का ऑप्शन भी मिल रहा है. इस कार में सेफ्टी के लिए लेवल 2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग्स दिए हैं.


किआ की नई कार के फीचर्स


किआ Syros के टॉप वेरिएंट की बात करें तो इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं. इसके साथ ही डुअल टोन इंटीरियर, लेदरेट अपहोल्स्ट्रे और एंबीएंट लाइटिंग भी शामिल है. इस गाड़ी में 12.3-इंच की डुअल स्क्रीन दी गई है जो कि इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए दी गई है. इस गाड़ी में 8-स्पीकर साउंड सिस्टम लगा है. साथ ही फ्रंट और रियर में वेंटिलेटेड सीट्स भी दी गई हैं.


यह भी पढ़ें


सबके छक्के छुड़ाने आ गई Hyundai Creta Electric! फीचर्स से पावरट्रेन तक यहां जानें सब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI