Kia Syros Launched in India: किआ मोटर्स ने भारत में फाइनली अपनी मोस्ट-अवेटेड 7-सीटर साइरोस को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह Sub 4m एसयूवी है जोकि सोनेट से थोड़ी बड़ी है लेकिन सेल्टोस से ज्यादा स्पेस रखती है. किआ साइरोस की डिलीवरी अगले साल फरवरी महीने ले शुरू होगी, जबकि इसकी कीमतों का खुलासा जनवरी 2025 में किया जाएगा. 


Kia Syros का डिजाइन और फीचर्स


किआ साइरोस भारत में पांचवीं एसयूवी है, जिसका डिजाइन काफी अलग और प्रीमियम है. इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में Dual-Screen सेटअप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रायड ऑटौ और एप्पल कारप्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं. साइरोस की लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,665 मिमी है. अगर व्हीलबेस की बात करें तो यह 2,550 मिमी है. 




पावरट्रेन और कलर ऑप्शन्स


किआ साइरोस के पावरट्रेन की बात की जाए तो इसमें 1.0 टर्बो पेट्रोल इंजन और डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर इंजन की पावर दी गई है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. कलर ऑप्शन्स की बात करें तो आपको इसमें फ्रॉस्ट ब्लू, प्यूटर ऑलिव, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंस रेड, ग्रेविटी ग्रे, इंपीरियल ब्लू, स्पार्कलिंग सिल्वर और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल कलर मिलते हैं. 




कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें वेंटिलेटेड सीट्स के साथ काफी अच्छा बूट स्पेस मिलने वाला है. एयरक्राफ्ट थ्रॉटल जैसा गियर शिफ्टर और 360 डिग्री कैमरा पार्किंग दिया गया है, मल्टीपल टाइप-सी यूएसपी पोर्ट के साथ कार में वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन भी मिलता है. किआ की इस 7-सीटर में आपको पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है.


कार के अन्य फीचर्स


साइरोस में फ्लश डोर हैंडल और टॉप-एंड ट्रिम के लिए 17-इंच के व्हील के साथ-साथ एल शेप में टेल-लैंप भी दिया गया है. कार के अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ADAS लेवल 2, रिक्लाइनिंग रियर सीटें, 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम और पावर्ड हैंडब्रेक मिलता है. 


यह भी पढ़ें:-


कीमत 12 लाख तो खरीदने के बाद 21 लाख की कैसे हो जाती है Mahindra Thar? यह रहा टैक्स का पूरा गणित 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI