Kia Carnival and EV9: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ ने भारतीय बाजार में नई सोनेट फेसलिफ्ट को पेश किया है. जनवरी 2024 में लॉन्च होने वाली, नई किआ सोनेट ADAS लेवल 1 सहित कई डिजाइन और फीचर अपडेट से लैस होगी. इसके अलावा कंपनी ने पुष्टि की है कि वह भारतीय बाजार के लिए सेल्टोस से बड़ी कारों पर विचार कर रही है, हालांकि इन मॉडल्स के बारे में डिटेल्स का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है. सोनेट डेब्यू इवेंट के मौके पर, किआ के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि न्यू जेनरेशन कार्निवल एमपीवी 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी, जिसे कंपनी ने KA4 रिक्रिएशनल व्हीकल कॉन्सेप्ट के तौर पर 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया था. यह मूल रूप से नई कार्निवल है, जो कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है.


हर साल आएगी नई इलेक्ट्रिक कार 


इसके अलावा, किआ 2024 में भारतीय बाजार में EV9 3-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी लॉन्च करेगी. यह नया मॉडल स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर बेस्ड है जो हमारे बाजार में बिक्री के लिए मौजूद EV6 के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. कोरियाई ब्रांड ने 2025 में देश में निर्मित मास सेगमेंट इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करने की भी घोषणा की है. इसके अलावा, 2030 तक हर साल भारतीय बाजार में एक नई ईवी लॉन्च की जाएगी. 


डिजाइन


न्यू जनरेशन किआ कार्निवल एक फुल अपडेटेड फ्रंट फेसिया के साथ आती है, जिसमें खास पैटर्न के साथ एक अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, एक अपडेटेड हेडलैंप और टेल-लैंप सेटअप शामिल है. इस एमपीवी में अब एसयूवी जैसा स्टाइल मिलता है, जिसमें नए टेलगेट डिजाइन, नए बंपर और पूरे बॉडी पर प्लास्टिक क्लैडिंग है. केबिन में अब डुअल-स्क्रीन सेटअप है जिसमें एक स्क्रीन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट के लिए और दूसरी स्क्रीन डिजिटल क्लस्टर के लिए दी गई है.


कैसा है इंटीरियर?


इसके इंटीरियर में सेंटर कंसोल को फिर से डिज़ाइन किया गया है, जिसमें अब टच-बेस्ड बटन और गियर सिलेक्शन के लिए एक नया रोटरी नॉब है. नई कार्निवल में एडवांस ADAS सुइट के साथ EV9 मॉडल के समान नई सीट अपहोल्स्ट्री मिलेगी. इस एडीएएस तकनीक में एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन एसिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे. नए मॉडल में मौजूदा मॉडल के समान 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है जो 200bhp पॉवर और 440Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 8-स्पीड 'स्पोर्ट्समैटिक' ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा. 


2024 में आएगी EV9


किआ 2024 में EV9 फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी भी लॉन्च करेगी. यह 3-रो एसयूवी वेरिएंट के आधार पर मल्टीपल सीटिंग लेआउट के साथ आती है. ग्लोबल मार्केट में किआ EV9 तीन पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. जिसमें बैटरी के दो विकल्प- 76.1kWh और एक 99.8kWh शामिल हैं. जिसमें क्रमशः RWD और RWD/AWD दोनों वेरिएंट उपलब्ध है. इसमें 541 किमी प्रति चार्ज की प्रमाणित रेंज मिलने का दावा किया गया है.


यह भी पढ़ें :- पंच माइक्रो एसयूवी की सुरक्षा फीचर्स बढ़ाने वाली है कंपनी, भारत NCAP टेस्टिंग से सामने आई जानकारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI