Kia Sonet Facelift: 12 जनवरी को होगी नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट के कीमतों की घोषणा, क्या आप भी खरीदने को हैं तैयार?
अन्य फीचर्स में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, 4-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कॉर्नरिंग लैंप जैसे फीचर्स हाई ट्रिम्स में मिलेंगे.
![Kia Sonet Facelift: 12 जनवरी को होगी नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट के कीमतों की घोषणा, क्या आप भी खरीदने को हैं तैयार? Kia will be launch their new facelifted Sonet SUV on January 12th Kia Sonet Facelift: 12 जनवरी को होगी नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट के कीमतों की घोषणा, क्या आप भी खरीदने को हैं तैयार?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/128d6cc3a9144a22b564283d9bd23f591704908580253456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kia Sonet Facelift Launch: 12 जनवरी 2024 को, किआ आधिकारिक तौर पर 2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट की कीमतों की घोषणा करेगी. इसके बाद कंपनी इस साल नई किआ कार्निवल एमपीवी और किआ ईवी9 को पेश करेगी. इस एसयूवी के अपडेटेड मॉडल के लिए देशभर में बुकिंग में खुली हुई है, जिसे 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है.
पावरट्रेन
नई सोनेट मामूली कॉस्मेटिक अपडेट, नए फीचर्स की एक लंबी रेंज और कई अन्य नई सुविधाओं के साथ आएगी. इसमें डीजल-मैनुअल कॉम्बिनेशन की वापसी होगी. इस बदलाव के बावजूद, इंजन ऑप्शन समान बने हुए हैं. लाइनअप में 83bhp, 1.2L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 120bhp, 1.0L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और 116bhp, 1.5L, 4-सिलेंडर डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प शामिल हैं.
माइलेज
2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट के डीजल-ऑटोमेटिक वेरिएंट में 18.6 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलने की संभावना है, जबकि डीजल-आईएमटी कॉम्बो से 22.3 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा किया गया है. 1.2L पेट्रोल-मैनुअल कॉम्बिनेशन में 18.83kmpl का माइलेज मिलने दावा किया गया है. iMT और DCT के साथ 1.0L पेट्रोल क्रमशः 18.7kmpl और 19.2kmpl का माइलेज प्रदान करता है.
फीचर्स
नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट सबसे महत्वपूर्ण आकर्षण लेवल 1 एडीएएस तकनीक है, जो हुंडई वेन्यू में भी मिलता है. इस सुइट में अन्य अपडेटेड फीचर्स के साथ लेन कीप एसिस्ट, फ्रंट कोलिशन मेटिगेशन एसिस्ट, हाई बीम एसिस्ट, लेन डिपार्चर अलर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 6 एयरबैग शामिल हैं.
अन्य फीचर्स में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, 4-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कॉर्नरिंग लैंप जैसे फीचर्स हाई ट्रिम्स में मिलेंगे. नई सोनेट फेसलिफ्ट में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे एक छोटी स्क्रीन और एचवीएसी कंट्रोल, ड्राइव मोड और ट्रैक्शन मोड के लिए टॉगल स्विच शामिल हैं. ग्राहकों को पांच इंटीरियर कलर ऑप्शंस मिलेंगे, जिसमें एक नया डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन फिनिश शामिल है.
यह भी पढ़ें :- 20 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये शानदार कारें, आपको कौन सी है पसंद?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)