Kia Carens Recall: किआ ने अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस की 30 हजार यूनिट्स को किया रिकॉल, कहीं आपकी कार भी तो लिस्ट में नहीं?
Kia Cars: कंपनी भारतीय बाजार में अपनी इस एमपीवी की बिक्री 10.45 लाख रुपये से लेकर 18.90 लाख रुपये तक की कीमत पर करती है. ये कार भारत में कंपनी की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है.
![Kia Carens Recall: किआ ने अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस की 30 हजार यूनिट्स को किया रिकॉल, कहीं आपकी कार भी तो लिस्ट में नहीं? Kia will recall its carens mpv in india to solve digital instrument cluster problem via software update Kia Carens Recall: किआ ने अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस की 30 हजार यूनिट्स को किया रिकॉल, कहीं आपकी कार भी तो लिस्ट में नहीं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/27/abc807180e2662e5e9a4a26e9cf7ccfb1687852881644551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kia Carens Second Recall: साउथ कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ ने भारत में बड़ी संख्या में अपनी एमपीवी कैरेंस के लिए रिकॉल जारी किया है. ये रिकॉल कंपनी ने सितंबर 2022 से लेकर फरवरी 2023 के बीच बने 30,297 यूनिट्स के लिए जारी किया है. कंपनी इन गाड़ियों के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आयी कमी को सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिये ठीक करने का काम करेगी.
सॉफ्टवेयर अपडेट की होगी जरुरत
कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, कंपनी को इन गाड़ियों के लिए रिकॉल जारी करने की जरुरत इसलिए पड़ी. ताकि ग्राहकों को डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर में बूटिंग में करने में आने वाली परेशानी को दूर किया जा सके. जिसके चलते कुछ यूनिट्स में इसकी स्क्रीन काली होने की प्रॉब्लम देखने को मिल रही है, जिसे सॉफ्टवेयर द्वारा अपडेट करके दूर कर दिया जायेगा.
गाड़ियों मालिकों तक पहुंच सुनिश्चित करेगी कंपनी
कार निर्माता कंपनी इस एमपीवी के मालिकों से संपर्क कर, उन्हें उनके आसपास नजदीकी सर्विस सेंटर्स पर जाने की सलाह देगी. ताकि उनकी गाड़ी की जांच की जा सके और अगर उनकी कार में कमी मिलती है, तब इसे सॉफ्टवेयर के जरिये अपडेट कर ठीक किया जा सके.
इस कार के लिए दूसरी बार जारी हुआ रिकॉल
ये दूसरी बार है, जब कंपनी ने अपनी इस कार के लिए इसकी लॉन्चिंग के बाद दूसरी बार रिकॉल जारी किया है. इस कार को फरवरी 2022 में लॉन्च किया गया था और अक्टूबर में ही इसके 40,000 यूनिट्स को रिकॉल किया गया था. जिसकी वजह इसके एयरबैग कंट्रोल सिस्टम में मिली गड़बड़ी थी. जिसे सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिये ठीक कर दिया गया था.
कीमत
कंपनी भारतीय बाजार में अपनी इस एमपीवी की बिक्री 10.45 लाख रुपये से लेकर 18.90 लाख रुपये तक की कीमत पर करती है. ये कार भारत में कंपनी की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है.
किआ कैरेंस को भारत में 6-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन के साथ के साथ खरीदा जा सकता है. कंपनी इस कार को एक डीजल और दो पेट्रोल इंजन में ऑफर करती है, जिसमें 1493cc डीजल इंजन जो 112.8hp की पावर और 250Nm का टॉर्क देता है. जबकि इसका 1482cc पेट्रोल 155.6hp की पावर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
यह भी पढ़ें- CNG Cars: हैवी डिमांड के चलते, टाटा ने सीएनजी गाड़ियों को बनाने की स्पीड कर दी दोगुनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)