Kia Carnival MPV: किआ ने अपनी पॉपुलर कारों में से एक किआ कार्निवल की 52,000 गाड़ियों को रिकॉल करने के एलान किया है, जिसकी वजह इस कार के स्लाइडिंग दरवाजों में पायी गयी रिवर्स फंक्शन में गड़बड़ी है. इन गाड़ियों का उत्पादन 2022-2023 में किया गया है. इस गड़बड़ी के चलते कुछ लोगों को चोट लगने की भी जानकारी मिली है.
नहीं देना होगा कोई चार्ज
किआ ने अपनी जुलाई 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक की किआ कार्निवाल को इसमें पायी गयी गड़बड़ी को दूर करने के लिए बुलाया है. कंपनी के मुताबिक, इन गाड़ियों की संख्या 51,568 है, जिनके स्लाइडिंग दरवाजों में मौजूद ऑटो रिवर्सिंग फंक्शन में तकनीकी गड़बड़ी देखने को मिली है. इस कमी के चलते दरवाजे के टूटने जैसी घटना भी हो सकती है. इसी के चलते कंपनी ने गाड़ियों के लिए रिकॉल जारी किया है. ग्राहक अपनी गाड़ी को अपने आस-पास वाले डीलरशिप पर ले जाकर कार को चेक करा सकें. अगर उसमें गड़बड़ी पायी जाती है, तो उसे कंपनी की तरफ से मुफ्त में ठीक किया जायेगा.
किआ कार्निवल लुक
नई किआ कार्निवल को स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है. जिसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम से घिरी हुई ग्रिल, डिजाइनर एयर वेंट और एलईडी हेडलाइट्स, कार के किनारों पर ब्लैक-आउट रूफ, ओआरवीएम और नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. वहीं कार के बैक साइड में शार्क-फिन एंटीना, रैप-अराउंड एलईडी टेललाइट्स और एक विंडो वाइपर भी दिया है.
किआ कार्निवाल इंजन
कंपनी ने अपनी इस एमपीवी कार को BS6 फेज-II मानकों वाले 2.2-L डीजल इंजन से लैस किया है, जो 197hp की मैक्सिमम पावर और 440Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करता है. कंपनी इसे पेट्रोल इंजन के साथ भी जल्द उतार सकती है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8 स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक (AMT) गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ये कार 13.9 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.
केबिन फीचर्स
इस कार में बड़ा और आरामदायक केबिन दिया गया है, जिसमें पैरानॉमिक सनरूफ, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री, पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्स, एंड्रॉइड ऑटो, ऐपल कारप्ले और UVO कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी सपोर्टेड 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है. वहीं सेफ्टी फीचर्स के लिए इसमें 6 एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.
कीमत
भारत में 6-सीटर किआ कार्निवल वेरिएंट की कीमत 28.95 लाख रुपये और इस MPV के अन्य मॉडल की कीमत 24.95 लाख से 33.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है.
इनसे होता है मुकाबला
भारत में किआ कार्निवाल से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (कीमत 18.55 लाख रुपये), टोयोटा फॉर्च्यूनर (कीमत 32.59 लाख रुपये) और एमजी ग्लॉस्टर (कीमत 38.07 लाख रुपये) जैसी गाड़ियों से होता है.
यह भी पढ़ें- अपने सेगमेंट में राज करती है टाटा की यह कार, ढेर सारे सुरक्षा फीचर्स से है लैस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI