Kia Seltos Facelift: जल्द आने वाली है किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, जानिए क्या क्या होंगे बदलाव
Kia Seltos Facelift Rival: इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा से होता है, इसमें 1.5L NA पेट्रोल इंजन और एक 1.5L डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.
![Kia Seltos Facelift: जल्द आने वाली है किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, जानिए क्या क्या होंगे बदलाव Kia would be launch their facelifted version of Seltos very soon in India Kia Seltos Facelift: जल्द आने वाली है किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, जानिए क्या क्या होंगे बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/07/72d6500f1cd4f079d319dd8143d22e4a1680876891780456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kia Seltos: देश की सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में से एक किआ सेल्टोस को जल्द ही मिड-लाइफ अपडेट मिलने वाला है. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग की तारीखों की घोषणा नहीं की है. लेकिन इसके 2023 के मध्य तक लॉन्च होने की संभावना है. आइए जानते हैं नई 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में क्या-क्या नया मिलने वाला है.
कैसा होगा डिजाइन?
नए मिड-लाइफ अपडेट में नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल और एलईडी डीआरएल के साथ नए हेडलैंप, ग्रिल और ट्वीक्ड फ्रंट बम्पर तक फैले होंगे. साइड प्रोफाइल को मौजूदा मॉडल जैसा ही रखा जाएगा. साथ ही इसमें नए अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेंगे. यह अपने सेगमेंट में डुअल एग्जॉस्ट टिप्स के साथ आने वाली पहली कार होगी. इस SUV में एलईडी टेललैंप्स पर टर्न इंडिकेटर्स और एक लाइट बार के साथ नया टेलगेट और नंबर प्लेट के लिए एक बड़ा इंडेंटेशन देखने को मिलेगा.
कैसे होंगे फीचर्स?
नई किआ सेल्टोस 2023 में एडीएएस के साथ अधिक सुरक्षा फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें लेन सेंटरिंग स्टीयरिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर स्टीयरिंग असिस्ट, फ्रंट कोलिशन प्रिवेंशन सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक हाई बीम और रिमोट स्मार्ट पार्किंग एसिस्ट, 6 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, पार्किंग सेंसर और कैमरा, हिल असिस्ट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके डैशबोर्ड डिजाइन में मामूली बदलाव किए जाएंगे. साथ ही इसमें नया 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर लीवर के स्थान आप ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ रोटरी डायल, पैनोरमिक सनरूफ और हीटेड सीट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे.
कैसा होगा इंजन?
2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में 115PS पॉवर वाला 1.5L NA पेट्रोल इंजन 115PS की पॉवर जेनरेट करने वाला 1.5L डीजल इंजन और एक 160PS और 253Nm आउटपुट वाला 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. इसमें एक नया 6-स्पीड iMT गियरबॉक्स और 7-स्पीड DCT और CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.
हुंडई क्रेटा से होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा से होता है, इसमें 1.5L NA पेट्रोल इंजन और एक 1.5L डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें :- सलमान खान ने खरीदी नई बुलेटप्रूफ निसान एसयूवी, अपनी सुरक्षा के लिए किया यह का
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)