Kim Kardashian Gifted Tesla: किम कार्दशियन एक पॉपुलर अमेरिकी मीडिया पर्सनेलिटी हैं. किम हाल ही में अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के लिए भी भारत आई थीं. किम कार्दशियन के सोशल मीडिया पर मिलियन में फॉलोअर्स हैं. किम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें किम अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं. किम ने अपनी दोस्त को टेस्ला का साइबरट्रक गिफ्ट किया है. इस साइबरट्रक की कीमत एक लाख डॉलर के करीब है. भारतीय करेंसी में बदलने पर ये अमाउंट 84 लाख रुपये के करीब है.


किम कार्दशियन का सरप्राइज गिफ्ट


किम कार्दशियन की बेस्ट फ्रेंड रोम्युलस ट्रेसी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई. इसमें किम अपनी दोस्त से कहती हुई नजर आ रही हैं कि बाहर देखो. जब किम की बेस्ट फ्रेंड बाहर आती हैं तो वे किम के सरप्राइज गिफ्ट को देखकर चौंक जाती हैं. गिफ्ट में टेस्ला साइबरट्रक देखकर रोम्युलस ट्रेसी कहती हैं कि क्या तुम क्रेजी हो गई हो किम. वीडियो में देखने से पता चल रहा है कि किम की दोस्त को बिल्कुल यकीन नहीं होता कि उनकी बेस्ट फ्रेंड इतना शानदार गिफ्ट दे सकती हैं.






Tesla Cybertruck


सोशल मीडिय पर वायरल हो रही वीडियो में टेस्ला साइबरट्रक मैटे ब्लैक शेड में नजर आया. इस साइबरट्रक का डिजाइन फ्यूचरिस्टिक है. इसमें कटिंग-एज डिजाइन दिए गए हैं. टेस्ला के साइबरट्रक को लग्जरी, इनोवेशन और बोल्डनैस का सिंबल माना जाता है. इस साइबरट्रक को अल्ट्रा हार्ड स्टेनलैस स्टील exoskeleton से बनाया गया है, जिसे गाड़ी पर किसी भी तरह का वार होने पर उस पर कोई डेंट नहीं पड़ सकता.



यह भी पढ़ें


नए साल में मचेगा धमाल, भारत में होने वाली है इन Hybrid Cars की एंट्री, लॉन्च डेट से लेकर कीमत तक जानें सबकुछ


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI