Car Feature: अब आये दिन लॉन्च होने वाली कारें एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी के साथ आ रहीं हैं और ये टेक्नोलॉजी जीवन को लगातार आसान बनाने में लगी हुई है. नई प्रीमियम कारों में ऐसा ही एक फीचर क्रूज कंट्रोल दिया जा रहा है. जिससे आपकी लम्बी दूरी की यात्रा भी बड़े आराम से हलकी-फुलकी थकान के साथ कब खत्म हो जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा. आइये आपको बताते हैं ये कैसे काम करता है.


क्रूज कंट्रोल


ये कार में मौजूद एक ऐसा फीचर है, जो हवाई जहाज के ऑटो मोड की तरह काम करता है. इस फीचर को ऑन कर के आप कार चलाते वक्त जितनी स्पीड सेट कर देंगे. कार उसी स्पीड से दौड़ती रहेगी, बिना एक्सेलेरेटर को दबाये ही.


एक्सेलेरेटर की जरुरत नहीं


कार ड्राइव करते वक्त जब भी रोड खाली हो, तब आप इसका उपयोग बड़े आराम से कर सकते हैं. इसमें एक बार स्पीड को सेट करने के बाद एक्सेलेरेटर लेने की जरुरत नहीं पड़ती. कार, सेट हुई स्पीड में अपने-आप चलती रहती है.


क्रूज कंट्रोल के नुकसान


इस फीचर के कुछ नुकसान भी हैं. अगर आप कार ड्राइव करते वक्त इस फीचर को ऑन कर देते हैं, तब भी आपको ड्राइविंग में लापरवाही नहीं करनी है. इस फीचर को ऑन करने से आपको एक्सेलेरेटर से राहत मिल जाती है, लेकिन आपको स्टीयरिंग व्हील पर पूरा नियंत्रण रखना होता है. साथ ही सतर्क भी रहना होता है ताकि वाहन के सामने अचानक कुछ आता है तो आप कार का कंट्रोल तुरंत अपने हाथ में ले सकें. ये फीचर अभी कार के केवल टॉप वेरिएंट्स में ही उपलब्ध है. इस फीचर वाली कार के लिए आपको थोड़े से ज्यादा रुपये खर्च करने होते हैं.


क्रूज कंट्रोल कार


भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में भी अब इस फीचर के साथ तमाम कारें मौजूद हैं. जैसे-महिंद्रा थार, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी 700, टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा और टाटा पंच क्रूज कंट्रोल फीचर के साथ आने वाली कारें हैं.


यह भी पढ़ें-


Bike Servicing: सर्विस सेंटर का झंझट छोड़ें 'खुद कर डालें बाइक की सर्विस' ये रहा आसान तरीका


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI