Facelift Car Features: मौजूद समय में ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों को फेसलिफ्ट वेरिएंट के साथ पेश कर रहीं है. ऐसे में कार खरीदते वक्त आपके मन में ये सवाल आना नॉर्मल बात है कि, ये फेसलिफ्ट वेरिएंट आखिर है क्या? कंपनियां अपनी गाड़ियों में ऐसे कौन से फीचर्स देती हैं, जिसकी वजह से इन मॉडल्स को फेसलिफ्ट कहा जाता है. इस खबर में हम आपको इसके बारे में ही जानकारी देने जा रहे हैं.
क्या है फेसलिफ्ट वेरिएंट?
अगर हम सर्जिकल प्रक्रिया की बात करें तो, इसका प्रयोग चेहरे पर मौजूद झुर्रियों आदि को कम करने में किया जाता है, ताकि चेहरे पर रौनक लायी जा सके. हालांकि गाड़ियों के मामले में इसका मतलब अलग होता है. लेकिन इस फीचर वाली गाड़ियों को बाकी के मुकाबले दिखने के लिहाज से आकर्षक बनाया जाता है. साथ ही इसके डिजाइन और इंटीरियर में कुछ बदलाव किये जाते हैं. कंपनियां अपनी गाड़ियों में थोड़े-थोड़े समय पर बदलाव करती रहती हैं. इस बदलाव को ही फेसलिफ्ट कहा जाता है. गाड़ियों के फेसलिफ्ट मॉडल उनके पुराने मॉडल का ही अपडेटेड वेरिएंट होते हैं.
इसलिए बदलाव करती हैं कंपनियां
ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी किसी गाड़ी को काफी समय तक बेचने के बाद उसके डिजाइन में बदलाव करती हैं, ताकि उस मॉडल की बिक्री को बढ़ाया जा सके. यही वजह है कि कंपनियां नए फेसलिफ्ट मॉडल को वर्तमान मॉडल की तुलना में दिखने के मामले में तो बेहतर बनाने की कोशिश करती ही हैं. वहीं जरुरत पड़ने पर इसके इंजन इंटीरियर, गियरबॉक्स और चेसिस में भी बदलाव करती हैं.
फेसलिफ्ट कार खरीदना कितना सही?
अगर आप अपने लिए एक अच्छे डिजाइन और फीचर्स वाली कार खरीदना चाहते हैं, तब फेसलिफ्ट वेरिएंट आपके लिए बेहतर हो सकता है. वहीं अगर आप पहले से ही एक कार के मालिक है. तब भी आपको इसकी जरुरत है या नहीं ये भी आपको तय करना होता है. अगर आप मौजूदा कार में दिए गए फीचर्स से खुश नहीं हैं, तो नई कार की तरफ जा सकते हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI