Types of Engines: हाइब्रिड कार लेने का बना रहे हैं प्लान, तो आपके लिए ये जानकारी है जरूरी
Car Engines: जब कार तेज स्पीड में चलती है, तब ईंधन इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी काम करती है. जिससे ईंधन की खपत ज्यादा होने से बच जाती है और आपको कार से अच्छा माइलेज लेने में आसानी हो जाती है.
Hybrid Cars: अगर आप कार लेने का मन बना रहे हैं या बना चुके हैं. तो आपके लिए कार के इंजन के बारे में जानना बेहद जरूरी हो जाता है. क्यूंकि ज्यादातर लोग कार के इंजन के बारे में जानने की बजाय, कार की डिज़ाइन देखकर ही कार पसंद कर लेते हैं. इसीलिए हम आपको माइल्ड, प्लग-इन और स्ट्रॉग हाइब्रिड कारों की जानकारी देने जा रहे हैं. ताकि आप कार की सही डिज़ाइन के साथ, सही इंजन भी चुन सकें.
माइल्ड हाइब्रिड कार
माइल्ड हाइब्रिड कार के इंजन में, ईंधन वाले इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर का भी प्रयोग किया जाता है. ये पेट्रोल या डीजल दोनों ईंधन से चलने वाली कारों में मॉडल के अनुसार हो सकता है. जब कार तेज स्पीड में चलती है, तब ईंधन इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी काम करती है. जिससे ईंधन की खपत ज्यादा होने से बच जाती है और आपको कार से अच्छा माइलेज लेने में आसानी हो जाती है. देश के घरेलू ऑटो बाजार में Ertiga, XL6, नई Brezza करें माइल्ड हाइब्रिड विकल्प के साथ भी आतीं हैं.
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार
स्ट्रांग हाइब्रिड को 'फुल हाइब्रिड' भी कहा जाता है. फुल हाइब्रिड कारों में ईंधन इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर जरुरत के अनुसार अलग-अलग समय पर काम करते हैं. जब कार ट्रैफिक या रेडलाइट पर खड़ी होती है या कम स्पीड में चल रही होती है. तब इलेक्ट्रिक मोटर कार को पावर देने का काम करती है और जब कार स्पीड पकड़ लेती है, तब ऑटोमेटिक रूप से ईंधन इंजन, कार को पावर देने का काम करता है. देश में मौजूद होंडा सिविक, टोयोटा कैमरी, टोयोटा हाईराइडर और मारुति ग्रैंड विटारा कारें फुल हाइब्रिड मॉडल्स के साथ उपलब्ध हैं.
प्लग-इन हाइब्रिड कार
ये कारें अधिक छमता के साथ फुल हाइब्रिड कारों की तरह ही काम करती हैं. प्लग इन हाइब्रिड कारों में भी ईंधन इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों अलग-अलग कार को फुल पावर देने में सक्षम होते हैं. प्लग इन हाइब्रिड इंजन कार को आप बैटरी की चार्जिंग कैपेसिटी के साथ, इलेक्ट्रिक कार की तरह भी यूज कर सकते हैं. इस कार को रिजनरेटिव ब्रेकिंग और चार्जिंग सॉकेट की मदद से चार्ज भी किया जा सकता है. साथ ही जरूरत के अनुसार इस कार को आप पेट्रोल या डीजल पर शिफ्ट कर सकते हैं. देश में ये विकल्प वोल्वो XC90 और Porsche Cayenne जैसी लग्जरी कारों में उपलब्ध है.