Yamuna Expressway Speed Limit: एक्सप्रेस वे पर जाने से पहले जान लें नए नियम, नहीं तो भरना पड़ेगा तगड़ा चालान
Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेस वे पर यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से जगह-जगह सुरक्षा के लिए कैमेरे लगाए गए हैं ताकि तय लिमिट से ज्यादा स्पीड पर चलने वालों का चालान काटा जा सके.
Yamuna Expressway New Speed Limit: अगर आप यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करते रहते हैं, तो अब इसके लिए जारी किये गए नए नियम जान लें. नहीं तो अगली बार इस पर तेज रफ़्तार में कार चलाना आपका चालान कटवा सकता है. आइये आपको बताते हैं. इसके लिए जारी नियमों में क्या बदलाव किया गया है.
स्पीड लिमिट
यमुना प्राधिकरण ने सर्दियों के मौसम में कोहरे की वजह से स्पीड लिमिट में बदलाव किया है. ताकि अगले कुछ महीनों में कोहरे के समय दुर्घटनाओं की घटनाओं को कम किया जा सके. इन नियमों को 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक के लिए लागू किया गया है. यमुना विकास प्राधिकरण 165 KM लंबे हाईवे का संचालन करता है.
नयी स्पीड लिमिट
15 दिसंबर से पहले तक यमुना एक्सप्रेस वे पर हल्के चार पहिया वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 100kmph की थी, जिसे अब 80kmph कर दिया गयी है. वहीं, बड़े वाहनों की स्पीड 15 दिसंबर से पहले 80kmph की थी, जिसे अब 60kmph कर दिया गयी है. अगले कुछ महीनो में कोहरे और तेजी से पड़ेगा. जिसमें ज्यादा गति सीमा में वाहन के चलने से दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो सकती है.
कटेगा चालान
यमुना एक्सप्रेस वे पर अगले दो महीनों के लिए स्पीड लिमिट में बदलाव कर दिया गया है. इसके चलते अगर कोई इस स्पीड लिमिट को क्रॉस करता है, तो उसे 2000 रुपये का चालान भरना पड़ सकता है.
ऐसे कट जाता है चालान
यमुना एक्सप्रेस वे पर यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से जगह-जगह सुरक्षा के लिए कैमेरे लगाए गए हैं. जिनके जरिये प्राधिकरण के कर्मचारी एक्सप्रेस वे यात्रा करने वालों पर निगरानी करते हैं साथ ही स्पीड लिमिट क्रॉस करने वालों की निगरानी के लिए प्राधिकरण टेक्नोलॉजी का सहारा लेता है. प्राधिकरण के अनुसार नयी स्पीड लिमिट को सिस्टम में भी अपडेट कर दिया गया है, ताकि तय लिमिट से ज्यादा स्पीड पर चलने वालों का चालान काटा जा सके.
यह भी पढ़ें- Hero XPulse 200 2V: हीरो की ये वाली बाइक अब आप नहीं खरीद पाएंगे, शोरूम से भी हो जाएगी गायब