Hyundai Creta Facelift: Hyundai ने Creta Facelift को किया लॉन्च, जानें इसकी बेहद खास बातें
Hyundai Creta facelift: इस कार को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है उसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है. इसके साथ ही इसमें 114bhp की पावर पर 142Nm की पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है.
Hyundai Creta facelift First Look Review: ऑटो मार्केट में क्रेटा (Creta) पहले ही घूम मचा रही है और हुंडई (Hyundai) की कोशिशों के बाद भी वह क्रेटा की मार्केट जरूरतों को पूरा करने में कंपनी को परेशानी हो रही है. इसके साथ ही इंडोनेशिया (Indonesia) में फेसलिफ्ट क्रेटा (Facelift Creta) के नए वर्जन का लॉन्च हुआ है. इस नए वर्जन को देखने के बाद यह पता चलता है कि फेसलिफ्ट क्रेटा (Facelift Creta) अपने पुराने संस्करण से ज्यादा हिट रहने वाला है. ऐसा माना जा रहा है कि हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के नये वर्जन अलगे साल तक बाजार में आएगा.
हुंडई क्रेटा 2022 में एक नया पैरामीट्रिक ज्वेल ग्रिल है, जहां एलईडी डीआरएल के साथ शामिल है. हुंडई क्रेटा 2022 के लुक की बात करें तो यह रेक्टेंग्युलर एलईडी हेडलैंप, स्लिमर एयर इनलेट के रिवाइज्ड बम्पर, सिल्वर कलर की फॉक्स स्किड प्लेट और नए डिजाइन वाले फॉग लैंप असेंबली है. वहीं पुराने वर्जन की तरह इसके साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
हुंडई Creta 2022 का इंटीरियर ऐसा होगा
आपको बता दें कि हुंडई Creta SUV 2022 में कई तरह के नई सुविधाएं दी गई है. इस नई क्रेटा में ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) की सुविधा दी गई है. इसके साथ ही इस शानदार कार के इंटीरियर (Interior) में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और अपडेटेड ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी की सुविधा शामिल है. इसके साथ ही कार की security की बात करें तो इसमें सुरक्षा के लिए स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग, स्टोल व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम और स्टोलन व्हीकल इमोबिलाइजेशन भी मौजूद है.
Hyundai Creta facelift जिसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है उसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है. इसके साथ ही इसमें 114bhp की पावर पर 142Nm की पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इस मॉडल में ट्रांसमिशन ऑप्शन में किसी तरह के बदलाव नहीं किया गया है. इसमे सबसे बड़ा बदलाव यह किया गया है कि driving display 10.25 इंच तक बनाया गया है जिससे सभी ड्राइविंग मोड आसानी से दिख सकते हैं.
Creta SUV 2022 की कीमत
बता दें कि Hyundai Creta facelift की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होने की उम्मीद है. अभी के SUV मॉडल की कीमत 10.16 लाख रुपये से 17.87 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें-
Car Loan के लिए आपको क्यों फ्लोटिंग रेट वाला ऑप्शन लेना चाहिए, जानें यहां
Tesla नहीं बना पाएगी अतिरिक्त इलेक्ट्रिक कारें, जानें- एलन मस्क ने क्या वजह बताई