नई दिल्ली: क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी बाइक कौन सी है? अगर नहीं जानते तो आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी बाइकों के बारे में बताने जा रहे हैं. इनकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. पूरी दुनिया में इनकी सिर्फ चुनिंदा यूनिट सी बनाई जाती हैं. इनकी कीमत के बारे में शायद आम आदमी अंदाजा भी नहीं लगा सकता. इनमें बेहद जबरदस्त फीचर होते हैं और इनका इंजन किसी कार के इंजन के बराबर दमदार होता है. चलिए इन बाइकों के बारे में जान लेते हैं.


Neiman Marcus Limited Edition Fighter 


यह दुनिया की सबसे महंगी बाइक मानी जाती है. इसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपए है. इस बाइक की डिज़ाइन देखकर आप हैरान हो जाएंगे. खास बात यह है कि इस बाइक को जिस कंपनी ने बनाया है वह वाहन निर्माता कंपनी नहीं है. यह कंपनी अमेरिका में लग्जरी डिपार्टमेंट स्टोर का संचालन करती है. इसके बावजूद इतनी बेहतरीन बाइक का कंपनी ने निर्माण कर दिया. इस बाइक की स्पीड करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटा है.


1949 E90 AJS Porcupine 


यह दुनिया की दूसरी सबसे महंगी बाइक मानी जाती है, जिसकी कीमत करीब 53 करोड़ रुपए है. इसकी दुनियाभर में सिर्फ 4 यूनिट बनाई जाती हैं. इसमें 500 CC के दो इंजन लगे हुए हैं. यह बाइक इसी कार से ज्यादा दमदार है. इसमें एल्युमीनियम अलॉय लगे हुए हैं. इसकी डिजाइन बेहद स्टाइलिश है. 


Ecosse ES1 Spirit 


यह दुनिया की तीसरी सबसे महंगी बाइक मानी जाती है, जिसकी कीमत करीब 27 करोड़ रुपए है. इसकी टॉप स्पीड करीब 370 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो सबसे ज्यादा मानी जाती है. इसमें बेहद दमदार इंजन लगा हुआ है. इसके साथ ही डिजाइन भी काफी आकर्षक है. 


Harley Davidson Cosmic Starship


हार्ले डेविडसन की यह बाइक दुनिया की सबसे महंगी बाइकों में शुमार है. इसकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपए है. इस बाइक को विश्व प्रसिद्ध आर्टिस्ट जैक आर्म स्ट्रॉन्ग ने पेन्ट किया था. कुछ साल पहले यह बाइक सबसे महंगी बाइक की सूची में शुमार हुई थी. यह बाइक दुनियाभर में काफी पसंद की जाती है.


देश में जल्द ही धूम मचाएंगे ये लग्जरी कारें, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI