(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
2WD vs 4WD Car: कार खरीदने से लेकर चलाने तक नहीं होगी कोई दिक्कत, समझ लीजिये क्या होता है 2WD और 4WD
दोनों में आपके लिए कौन सा विकल्प बेहतर है. ये आपकी जरुरत पर निर्भर करता है. माइलेज की बात करें तो 2WD में इंजन पर कम ताकत लगती है, तो इसका माइलेज 4WD से बेहतर होता है.
Two Wheel Drive vs Four Wheel Drive Car: ज्यादातर कार का प्रयोग करने वाले लोग इस बात से अनजान होते हैं, कि 4X4 कार या 2X2 कार का क्या मतलब होता है. इसकी सही जानकारी होने पर अपने लिए न केवल बेहतर कार का चुनाव किया जा सकता है. बल्कि किस तरह के रास्तों के लिए कौन सी कार बेहतर है, ये भी ठीक से समझ सकते हैं.
क्या है 4X4 का मतलब (4WD)
4X4 कार का इंजन, कार के सभी यानि चारो पहियों को घुमाने (4WD) का काम करता है. जिससे कार की ताकत काफी ज्यादा होती है. ये कार ख़राब रास्तों के लिए बेस्ट होती है. ताकि दो पहिये काम न कर पाएं, तो बाकी दो पहिये गाड़ी को ताकत देकर बाहर निकल लें. इसीलिए इसे 4X4 कहा जाता है. ज्यादातर एसयूवी में ये सुविधा देखने को मिलती है. साथ ही जरुरत के अनुसार इसमें कार को 2X2 मोड पर भी प्रयोग किया जा सकता है.
2X2 का मतलब (2WD)
2X2 सुविधा वाली कारों में इंजन केवल दो पहियों को ही पावर देता है. ये दो पहिये आगे के भी हो सकते हैं और पीछे के भी. जिन कारों में आगे वाले पहियों को पावर मिलती हैं. उन्हें फ्रंट व्हील ड्राइव और जिन कारों में पावर पीछे वाले पहियों को मिल रही होती है. उन्हें रियर व्हील ड्राइव कहा जाता है. ये कारें सामान्य रास्तों के लिए ही बेहतर होती हैं.
दोनों में बेहतर कौन?
दोनों में आपके लिए कौन सा विकल्प बेहतर है. ये आपकी जरुरत पर निर्भर करता है. अगर आप ऐसी जगह पर रहते हैं, जहां सड़के अच्छी नहीं हैं या ऐसी जगहों पर आपका आना-जाना ज्यादा होता है. तब आपके लिए 4X4 कार बेहतर होगी. वहीं अगर आप शहर में रहते हैं और इस तरह की सडकों पर कम जाना होता है, तो आप 2X2 कार का विकल्प चुन सकते हैं.
वहीं, माइलेज की बात करें तो 2WD में इंजन पर कम ताकत लगती है, तो इसका माइलेज 4WD से बेहतर होता है.