Rented Vehicles: आज के समय में ज्यादातर लोगों को गाड़ियों का शौक है. इस पर उन्हें अलग-अलग ब्रांड की गाड़ियां चलाने को मिल जाये, तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है. अगर आपको भी गाड़ियों का शौक है तो आप भी इस तरह अपने शौक को पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको क्या करना होगा, कहां से मिलेंगी ये गाड़ियां और कितना खर्च देना होगा. आगे हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.


क्या है सब्सक्रिप्शन स्कीम


दरअसल बंगलुरू स्थित एक स्टार्ट-अप कंपनी Swytchd देश तमाम शहरों में इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटर्स के लिए सब्सक्रिप्शन स्कीम की सुविधा प्रदान कर रही है. जिसके तहत कोई भी महीने के हिसाब से चार्ज देकर टू-व्हीलर या फोर व्हीलर को अपने यूज के लिए ले सकता है. इसके लिए कंपनी की लिस्ट में कुछ चुनिंदा टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर मौजूद हैं. जिनमें से आप अपनी पसंद का वाहन चुन सकते हैं. सब्सक्रिप्शन के साथ मिलने वाले वाहनों पर अलग-अलग मंथली चार्ज देना होगा.


टू-व्हीलर सब्सक्रिप्शन और किराया


कंपनी की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक, सब्सक्रिप्शन के तहत ओला एस1 प्रो (5,499/महीना), रिवोल्ट आरवी400 (4,999/महीना), हीरो फोटोन एचएक्स स्कूटर (3,999/महीना) और एथर 450एक्स स्कूटर (5,499/महीना) जैसे टू-व्हीलर सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध है.


फोर-व्हीलर सब्सक्रिप्शन और किराया


वहीं फोर-व्हीलर की बात करें तो, टाटा नेक्सन ईवी एक्सजेड प्लस लग्जरी (39,999/महीना), हुंडई कोना प्रीमियम (59,999), टाटा टिगोर ईवी एक्सजेड प्लस (29,999/महीना), एमजी जेडएस ईवी एक्सक्लूसिव (59,999) जैसी कारें सब्सक्रिप्शन के साथ उपलब्ध हैं.


ये सुविधा भी दी जाती है


सबक्रिप्शन के साथ में उपभोक्ता को कंपनी की तरफ से इंश्योरेंस, सर्विस और रिकवरी के साथ फ्री चार्जिंग की सुविधा भी देती है. वहीं सब्सक्रिप्शन के साथ गाड़ी को 1,200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इससे ज्यादा किलोमीटर चलने पर एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा.


यह भी पढ़ें :- खरीदना चाहते हैं लंबी रेंज वाली किफायती इलेक्ट्रिक कार, तो ये मॉडल्स बने हैं आपके लिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI