Worlds Smallest Car: देश और दुनिया में विज्ञानं के साथ-साथ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भी तरह-तरह के अविष्कार देखने को मिलते हैं. पील पी50 (PEEL P50) कार भी उन्हीं में से एक है. सिटी कार के तौर पर डिजाइन की गयी ये कार साइज में इतनी छोटी है कि, इसमें केवल एक व्यक्ति ही बैठ सकता है. इसकी और क्या-क्या खासियत है इसके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं. 


दुनिया की सबसे छोटी कार है 'पील पी50'


ये छोटी सी सिंगल सीटर और तीन पहिये वाली कार, दुनिया की सबसे छोटी कार के रूप में 2010 में गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है. इस कार की लंबाई केवल 134 सेंटीमीटर है. इसे बनाने वाली कंपनी का नाम पील है जिसके नाम पर ही इस कार का नाम रखा गया है. ये कार पांच कलर (कैप्री ब्लू, डेटोना वाइट, ड्रैगन रेड, जॉयविले पर्पल और सनशाइन येलो) में उपलब्ध है. 


'पील पी50' साइज और वजन


दुनिया की इस सांसे छोटी कार की बात करें तो, ये महज 134 सेंटीमीटर ही लंबी है. वहीं इसकी चौड़ाई 98 सेंटी मीटर्स और ऊंचाई 100 सेंटी मीटर है. इसका वजन 59 किलोग्राम है यानि की इस कार को एक व्यक्ति अपने हाथों से उठा भी सकता है. इसके वजन को कम रखने कम लिए इसकी बॉडी को मोनोकोक फाइबर ग्लास से तैयार किया गया है. इसमें सस्पेंसन, दो पैडल, एक कंट्रोलिंग व्हील, एक शिफ्टर और एक स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.


'पील पी50' इंजन और माइलेज


इस कार में 49cc सिंगल-चेंबर, 2-स्ट्रोक बाइक इंजन मौजूद है, जो इसे 4.2bhp की अधिकतम पावर और 5Nm का हाइएस्ट टॉर्क देता है. वहीं ट्रांसमिशन के लिए इस कार को 3-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस कार का माइलेज 50 किमी/लीटर तक का है और इसकी टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा की है.


'पील पी50' कीमत


मौजूदा नई 'पील पी50' कार की कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से लगभग 12 लाख रुपये है. 2010 से इस कार उत्पादन फिर से शुरू कर दिया गया है, साथ ही ये कार अब इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें- Car Care Tips: अगर आप भी गाड़ी में हवा डलवाते समय दिखाते हैं होशियारी, तो कर लो जेब खाली करने की तैयारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI