Yamaha Scooters: सड़कों पर दोपहिया स्कूटर का दिखना एक सामान्य सी बात है, लेकिन जापान की दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी यामाहा ने हाल में अपने तीन पहियों वाले यामाहा ट्राइसिटी स्कूटर रेंज को अपडेट कर फिर से लॉन्च कर दिया है. जिससे अब ये लोगों का ध्यान खींचने में पहले से ज्यादा कामयाब हो सकते हैं. इस स्कूटर में क्या कुछ खास है, इसके बारे में हम आगे जानकारी देने जा रहे हैं.


2014 में हुआ था लॉन्च


यामाहा ने अपने इस तीन पहिये वाले ट्राइसिटी स्कूटर्स को जापान में 2014 में दो मॉडल (ट्राई सिटी 125 और ट्राइसिटी 155) के साथ लॉन्च किया था. आमतौर पर ट्राइसिटी स्कूटर्स के पिछले हिस्से में दो पहिये होते हैं, लेकिन यामाहा के इन स्कूटर्स के अगले हिस्से में दो पहिये और पिछले हिस्से में एक पहिये वाली डिजायन लोगों का ध्यान अपनी और खींचने का काम करती है. यामाहा के ये स्कूटर्स बिक्री के लिए अब ग्लोबल मार्केट में मौजूद हैं.


डिजायन और फीचर्स


इन स्कूटर्स को स्पोर्टी लुक देते हुए, काफी सिंपल रखने की कोशिश की गयी है. जिसमें आल एलईडी सेट-अप यानि एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल और एलसीडी सेंटर कंसोल दिया गया है. इसके अलावा इसमें सिंगल सीट के साथ इंटीग्रेटेड ग्रैब रेल दिया गया है जो पीछे बैठने वाले को सहायता देने का काम करता है. वहीं ट्राइसिटी स्कूटर्स में अगले हिस्से में 14 इंच अलॉय व्हील और पिछले हिस्से में 13 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं. इसके फ्रंट व्हील के आसानी से टिल्ट होने की वजह से इसे मोड़ने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती और इसे कॉर्नर पर आसानी के साथ मोड़ा जा सकता है. ट्राइसिटी स्कूटर में कीलेस एंट्री और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा भी उपलब्ध है.


कीमत


ट्राइसिटी स्कूटर की कीमत की बात करें तो, जापान में ट्राइसिटी 125 की शुरुआती कीमत (4,95,000 येन है) यानि लगभग 3.10 लाख रुपये और ट्राइसिटी 155 की कीमत (5,56,500 येन) यानि लगभग 3.54 लाख रुपये होगी. जापान में शोकेश किये गए इन स्कूटर्स को भारत में पेश किये जाने को लेकर अभी कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.


यह भी पढ़ें- बढ़ गए टाटा अल्ट्रोज, पंच, टिआगो और टिगोर के दाम, जानिए अब कितना अधिक करना होगा खर्च 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI