Drink and Drive Rules: देश में रंगों का त्यौहार होली आ चुका है. ऐसे में चारों तरफ उल्लास का माहौल देखने को मिलता है और लोग अलग-अलग अंदाज में एन्जॉय करते हुए देखे जा सकते हैं. इसी में शराब का सेवन भी शामिल है. लेकिन दिक्कत तब होती है, जब कई लोग शारब पीकर गाड़ी चलाते हैं और अच्छा खासा चालान भी देना पड़ जाता है. शराब पीकर गाड़ी चलना एक अपराध है, लेकिन अगर आपने एक तय लिमिट में ही शराब का सेवन किया है. तो आप तगड़े चालान से बच सकते हैं. आगे हम इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं.


इतनी शराब पीकर गाड़ी चलाने पर नहीं कटेगा चालान


जहां तक संभव हो ऐसा कभी न करें कि आपको कभी भी शराब पीकर गाड़ी चलाने की नौबत आए. क्योंकि ये आपके और आपकी जेब दोनों के लिए नुकसानदायक ही होता है. कभी-कभी दोस्ती यारी में आकर ऐसा करना पड़ जाता है, तो ध्यान रखें कि इसकी मात्रा बहुत ही कम हो. यानी अगर शराब पीने के बाद आपके शरीर में प्रति 100ml खून में 30mg पाया जाता है, तो आपका चालान नहीं कटेगा. साथ ही आप ड्राइविंग भी सही तरीके से कर पाएंगे.


शराब पीकर कितनी देर बाद ड्राइविंग करना होता है बेहतर


अगर आपको ड्राइव भी करनी है और पार्टी भी, तो हल्की पार्टी की जा सकती है और कुछ समय रूककर ड्राइव की जा सकती है. जैसे अगर अपने एक बियर पाइंट पी है, तब आपको लगभग 90 मिनट्स के बाद ही ड्राइविंग करनी चाहिए. अगर आपने व्हिस्की का लार्ज पैक (60ml) पिया है, तब आपको तीन घंटे बाद ही ड्राइविंग करनी चाहिए. अगर आप गुना भाग करने में माहिर हैं तो, एक रिसर्च के अनुसार 9.5ml का नशा उतरने में एक घंटे का वक्त लेता है.


ड्रिंक एंड ड्राइव पर कटता है इतना चालान


अगर आपने लिमिट से ज्यादा शराब पी रखी है और ट्रैफिक पुलिस आपको रोककर आपका बीएसी (BAC) टेस्ट करती है. तब आपके शरीर में अल्कोहल की मात्रा 30mg प्रति 100ml ब्लड से ज्यादा मात्रा होने पर आपका 10,000 रुपये तक चालान काटा जा सकता है य़ा आपको छह महीने की जेल भी हो सकती है. लेकिन यही गलती आप दोबारा भी करते हैं तब आपको 15,000 रुपये तक का चालान थमाया जा सकता है या 2 साल तक की जेल की सजा भी दी जा सकती है. इसलिए होली पर पार्टी संभलकर करना ही बेहतर होगा.


यह भी पढ़ें- Car Care Tips: अगर आप भी गाड़ी में हवा डलवाते समय दिखाते हैं होशियारी, तो कर लो जेब खाली करने की तैयारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI