Best Selling Electric Scooter in May : मई के महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी ज़बरदस्त बिक्री हुई. इस श्रेणी में ओला S1 प्रो सबसे ज्यादा बिका. यूनिट्स की बात करें, तो मई में ओला S1 प्रो की 9,225 यूनिट्स बिकीं. इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री के मामले में ओकिनावा का प्रेज प्रो दूसरे नंबर पर रहा. एथर 450 तीसरे और TVS आईक्यूब चौथे नंबर पर रहा. इसके अलावा चेतक स्कूटर 5वें नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए है. यहां हम आपको बताएंगे कि मई में कौन सा स्कूटर कितना बिका, उसकी कीमत कितनी है और इसके साथ ही स्कूटर के खास फीचर्स के बारे में भी बताएंगे.


1. ओला S1 प्रो


कीमत : 1,39,999 रुपए
टॉप स्पीड : 115 km/h
रेंज : 181 km


मई ओला की S1 प्रो सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर रहा. इसके 9,225 यूनिट्स बिके. ओला की S1 प्रो सिंगल चार्ज में 181km का रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 115km/h है. S1 प्रो को फुल चार्ज होने में 6 घंटे लगते हैं. इसके साथ आपको रिवर्स मोड भी दिया जाता है. 


2.ओकिनावा प्रेज प्रो


कीमत : 87,593 रुपए
टॉप स्पीड : 58 km/h
रेंज : 88 km


मई में ओकिनावा प्रेज प्रो के 7,339 यूनिट्स बिकें और इसी के साथ यह मई में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की श्रेणी में दूसरे नंबर पर है. इसको फूल चार्ज होने में मात्र 3 घंटे लगते हैं. इसका फास्ट चार्जिंग इसको दूसरे स्कूटर्स से अलग बनाती है. 


3. एथर 450


कीमत : 1,31,646 रुपए
टॉप स्पीड : 80 km/h
रेंज : 116 km


मई में एथर 450 के 3,667 यूनिट्स बिकें और इसी के साथ यह तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर रहा. इसका रेंज 116km और टॉप स्पीड 80km/h है. इसको 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं. एथर 450 में आपको रिवर्स फीचर दिया जाता है.


4. TVS आईक्यूब


कीमत : 1,56,514
टॉप स्पीड : 82 km/h
रेंज : 145 km


TVS की आईक्यूब, मई में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में चौथे नंबर पर है. मई में आईक्यूब के 2,637 यूनिट्स बिके. आईक्यूब का टॉप स्पीड 82km/h और रेंज 145km है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटे लगते हैं.


5. चेतक


कीमत : 1,54,189
टॉप स्पीड : 70 km/h
रेंज : 90 km


मई महीने में चेतक के 2544 यूनिट्स बिकें और इसी के साथ मई में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की श्रेणी में यह 5वां सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. चेतक को फुल चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं. इसका रेंज 90km और टॉप स्पीड 70km/h है.


 


Nokia G400 : नोकिया के इस नए फोन के फीचर्स का हुआ खुलासा, यहां जाने पूरी डिटेल्स


Yamaha MT-15 V2 : यामाहा ने अपनी दो महीने पहले लॉन्च की बाइक को किया महंगा, यहां जानें नई कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI