Best Selling Scooters : यहां जाने मई के महीने में कौन सा स्कूटर कितना बिका, किसके सर है सबसे ज्यादा बिकने का ताज
मई के बेस्ट सेलिंग स्कूटर के आंकड़े सामने आ चुके हैं. मई में होंडा के सबसे ज्यादा स्कूटर्स बिके हैं, जबकि इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओला की S1 प्रो अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए है.
Best Selling Scooters in May : मई के बेस्ट सेलिंग स्कूटर के आंकड़े सामने आने के बाद पता चला कि मई में होंडा के सबसे ज्यादा स्कूटर्स बिके हैं. आंकड़ों के अनुसार, 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में होंडा की एक्टिवा टॉप पर है. मई में एक्टिवा के 1,49,407 यूनिट्स बिके हैं. वहीं TVS जुपिटर दूसरे नंबर पर है और सुजुकी एक्सेस तीसरे नंबर पर है. यदि इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात की जाए, तो मई में सबसे ओला का S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर बिका है. आज यहां हम आपको बताएंगे कि मई के महीने में कौन सा स्कूटर कितना बिका.
होंडा एक्टिवा
शुरुआती कीमत : 69,645 रुपए
टॉप स्पीड : 94km/h स्पीड
माइलेज : 60km/l
इंजन : 110/125 cc
होंडा एक्टिवा मई में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. मई में एक्टिवा के 1,49,407 यूनिट्स बिके हैं. जानकारी के लिए बता दें अप्रैल के मुकाबले मई महीने में होंडा एक्टिवा की सेल्स में कमी आई है, लेकिन फिर भी यह सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. अप्रैल के आंकड़ों की बात की जाए, तो अप्रैल में एक्टिवा के 1,63,357 यूनिट्स बिके थे.
TVS जुपिटर
शुरुआती कीमत : 63,102 रुपए
टॉप स्पीड : 90km/h स्पीड
माइलेज : 62km/l
इंजन : 110/125 cc
सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में जुपिटर दूसरे नंबर पर अपना स्थान बनाए हुए है. मई में TVS ने 59,613 यूनिट्स जुपिटर स्कूटर्स बेचें. हालांकि अप्रैल के मुकाबले सेल्स में मामूली गिरावट आई है.
सुजुकी एक्सेस
शुरुआती कीमत : 75,600 रुपए
टॉप स्पीड : 92km/h स्पीड
माइलेज : 64km/l
इंजन : 125 cc
सुजुकी एक्सेस बिक्री के मामले में तीसरे नंबर अपना स्थान बनाए हुए है. सुजुकि ने मई में एक्सेस के 35,709 यूनिट्स बेचें. अप्रैल में सुजुकी ने एक्सेस के 32,932 यूनिट्स बेचे थें, तो अप्रैल महीने की तुलना में मई में इसकी सेल्स में 8.4% की बढ़ोतरी हुई है.
TVS Nटार्क
शुरुआती कीमत : 77,106 रुपए
टॉप स्पीड : 95km/h स्पीड
माइलेज : 47km/l
इंजन : 110 cc
यह मई में सबसे ज्यादा बिकने वाला चौथा स्कूटर है. मई में TVS Nटार्क के 26,005 यूनिट्स बिकें. अप्रैल में TVS ने Nटार्क के 25,267 यूनिट्स बेचे थें, तो अप्रैल के मुकाबले मई में Nटार्क के सेल्स में बढ़ोतरी हुई है.
होंडा डियो
शुरुआती कीमत : 75,600 रुपए
टॉप स्पीड : 92km/h स्पीड
माइलेज : 64km/l
इंजन : 125 cc
होंडा की एक और मॉडल ‘डियो’ भी टॉप 10 में शामिल है. मई में यह स्कूटर के सेल्स में 5वें नंबर पर रहा. मई में होंडा ने डियो के 20,487 यूनिट्स बेचें. अप्रैल की तुलना में मई में डियो का सेल्स ज्यादा रहा.
हीरो प्लेजर
शुरुआती कीमत : 61,900 रुपए
टॉप स्पीड : 77km/h स्पीड
माइलेज : 69km/l
इंजन : 110 cc
मई में स्कूटर्स के सेल्स में हीरो प्लेजर 6 नंबर पर अपना स्थान बनाए हुए है. हीरो ने मई में प्लेजर के 18,531 यूनिट्स बेचे हैं. अप्रैल की तुलना में इस मॉडल के सेल्स बढ़े हैं. हीरो अप्रैल में सिर्फ 12,303 यूनिट्स ही बेच पाई थी.
सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट
शुरुआती कीमत : 86,670 रुपए
टॉप स्पीड : 96km/h स्पीड
माइलेज : 50km/l
इंजन : 125 cc
स्कूटर्स के सेल्स के मामले में बर्गमन स्ट्रीट 7वें नंबर पर अपना स्थान बनाए हुए है. अप्रैल के मुकाबले मई में सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट के सेल्स में 43% की बढ़ोतरी हुई है. सुजुकी ने अप्रैल में सिर्फ 9,088 यूनिट्स बेचे थे. जबकि मई में सेल्स बढ़ कर 12,990 यूनिट्स तक पहुंच चुका है.
हीरो डेस्टिनी
शुरुआती कीमत : 70,756 रुपए
टॉप स्पीड : 85km/h स्पीड
माइलेज : 45km/l
इंजन : 125 cc
हीरो डेस्टिनी 8वे नंबर पर अपना स्थान बनाए हुए है. हीरो ने मई में डेस्टिनी के 10,892 यूनिट्स बेचें. अप्रैल महीने की तुलना में मई में हीरो डेस्टिनी ज्यादा बिकीं. अप्रैल में हीरो ने डेस्टिनी के सिर्फ 8,981 यूनिट्स बेचे थें.
ओला S1 प्रो
शुरुआती कीमत : 1,20,00 रुपए
टॉप स्पीड : 115km/h स्पीड
रेंज : 181km/चार्ज
मई में स्कूटर्स सेल्स के टॉप 10 में सिर्फ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है और वह है ओला s1 प्रो. ओला ने मई में S1 प्रो के 9,247 यूनिट्स बेचें. यह इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
सुजुकी एविनिस
शुरुआती कीमत : 89,774 रुपए
टॉप स्पीड : 90km/h स्पीड
माइलेज : 55km/l
इंजन : 125 cc
सुजुकी एविनस 10वे नंबर पर अपना स्थान बनाए हुए है. सुजुकी ने मई में एविनिस के 8,922 यूनिट्स बेचें. अप्रैल के मुकाबले इसकी सेल्स में गिरावट देखी गई है.
WhatsApp New Feature : अब आपको ग्रुप में शामिल होने के लिए लेना पड़ेगा मेंबरशिप अप्रूवल