Vehicle Modification: कार निर्माता कंपनियां अपनी किसी भी कार को कई वेरिएंट में पेश करती है और अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से ही उनमें फीचर्स देती है. ये फीचर्स ही होते हैं, जो अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से गाड़ियों की कीमत तय करने में भूमिका निभाते हैं. हर कोई चाहता है कि उसके पास अच्छी और लेटेस्ट फीचर्स वाली गाड़ी हो. लेकिन कई बार अच्छे फीचर्स वाली कार लेने के लिए बजट नहीं होता. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप बेस वेरिएंट वाली कार खरीदने के बाद भी टॉप वेरिएंट वाली फीलिंग कैसे ले सकते हैं वो भी काफी कम बजट में.
अच्छे सीट कवर डलवाएं
अगर आपने किसी भी गाड़ी का बेस वेरिएंट खरीदा है और उसे शानदार लुक देना चाहते हैं, तो अच्छे सीट कवर डलवाएं. जिससे कार का इंटीरियर प्रीमियम लुक देने लगेगा. इसके लिए आपको साधारण सीट कवर की तुलना में 2-3 हजार रुपये ही ज्यादा देने पड़ेंगे.
बड़ा म्यूजिक सिस्टम
एक दो कंपनियों को छोड़कर किसी भी गाड़ी के बेस वेरिएंट में म्यूजिक सिस्टम नहीं मिलता. लेकिन आप बाहर मार्केट से दस हजार रुपये तक की कीमत में 9 इंच तक का म्यूजिक सिस्टम लगवा सकते हैं. जो एपल कार प्ले और एंड्राइड के सपोर्ट और अच्छी म्यूजिक क्वालिटी के साथ टॉप वेरिएंट वाला लुक देने का काम करेगा.
एम्बिएंट लाइट्स
टॉप मॉडल कारों में दी जाने वाली एम्बिएंट लाइटिंग इसे रात के समय एक अलग लुक देती है. इसे आप 2-3 हजार रुपये की कीमत में अपने बेस मॉडल में भी लगवा सकते हैं.
आर्म रेस्ट
टॉप वेरिएंट कारों में दिया जाने वाला आर्म रेस्ट भी आप कार में अलग से लगवा सकते हैं. ये देखने में तो अच्छा लगता ही है. साथ ही साथ ड्राइवर और को पैसेंजर के लिए काफी आरामदायक भी रहता है.
अलॉय व्हील
टॉप वेरिएंट कारों में दिए जाने वाले अलॉय व्हील किसी भी गाड़ी के साइड प्रोफाइल में चार चांद लगाने का काम करते हैं. इसे आप बेस वेरिएंट में लगभग 10-15 हजार की कीमत में लगवा सकते हैं. किसी भी गाड़ी के बेस वेरिएंट में किया गया इतना खर्चा, कंपनी की तरफ से खरीदी जाने वाली टॉप वेरिएंट कार के मुकाबले काफी कम होता है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI