Seat Belt Benefit: सीट बेल्ट न लगाना, कार के ऊपर बैठकर सवारी करने जैसा है, आसान भाषा में समझिए ऐसा क्यों?
Safety Tips: कार से यात्रा करते वक्त अगर आपने सीट बेल्ट नहीं लगायी. तो दुर्घटना होने की स्थिति में जांच पड़ताल के बाद इस बात की संभावना ज्यादा है, कि आपका क्लेम रिजेक्ट कर दिया जायेगा.
Seat Belt Uses in Car: कार में सफर करते वक्त सीट बेल्ट लगाना या न लगाना, सुनने और देखने में बड़ा नॉर्मल सा लगता है, लेकिन उतना है नहीं. दरअसल, सीट बेल्ट न लगाने पर दुर्घटना के समय गंभीर चोट आने का खतरा तो रहता ही है, इसके साथ-साथ और भी कई ऐसे नुकसान होते हैं. जिनके बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं.
चालान कटेगा
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 138 (3) सीएमवीआर 177 एमवी एक्ट के अनुसार वाहन मौजूद सभी यात्रियों को भी सीट बेल्ट लगाना जरूरी है. अगर आप अपनी कार में बिना सीट बेल्ट लगाये यात्रा कर रहे हैं, तो पकड़े जाने पर 1,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है.
सीट बेल्ट के बिना एयरबैग नहीं खुलेंगे
सभी वाहनों में कुछ बेहद सुरक्षित फीचर्स होते हैं. जिनमें सबसे पहले एयरबैग का नाम आता है. लेकिन लेकिन आपने सफर के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगायी, तो दुर्घटना कितनी भी गंभीर हो, एयरबैग नहीं खुलेंगे. क्योंकि एयरबैग सीट बेल्ट लगाने के बाद ही एक्टिव मोड में आते हैं.
सीट बेल्ट के बिना आती है गंभीर चोट
कार से यात्रा करते वक्त अगर आपने सीट बेल्ट नहीं लगायी, तो दुर्घटना होने की स्थिति में आपको गंभीर चोटें आ सकती हैं. जबकि सीट बेल्ट लगाने से आप अपनी सीट पर ही ही रहते हैं और चोट लगने का खतरा कम से कम रहता है.
बिना सीट बेल्ट के जा सकती है जान
आप यात्रा कर रहें है और अचानक कोई गंभीर दुर्घटना हो जाती है. तो सीट बेल्ट न लगी होने के कारण आप कार में उलट-पुलट होकर कार के बाहर भी गिर सकते हैं. जिससे ब्रेन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट के साथ, जान पर भी बन सकती है. क्योंकि बिना सीट बेल्ट एयरबैग नहीं खुलेंगे.
क्लेम मिलने के चांस कम
मान लीजिये, अगर यात्रा के दौरान किसी के साथ दुर्घटना हो जाती है और आपने सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं किया. ऐसी स्थिति में आप इंश्योरेंस कंपनी को गाड़ी में हुए नुकसान के लिए क्लेम करेंगे, तो जांच पड़ताल के बाद इस बात की संभावना ज्यादा है. कि आपका क्लेम रिजेक्ट कर दिया जायेगा. इसलिए आपको फोर व्हीलर से कहीं भी आते-जाते वक्त सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करना चाहिए.