Spoke Wheels: टू व्हीलर के शौकीन लोगों को अलग-अलग तरह की बाइक और उनमें अलग-अलग तरह के फीचर का शौक होता है. किसी को पावरफुल इंजन का शौक है तो किसी को बाइक को मोडिफाई करने का शौक होता है. वहीं कुछ लोगों को अभी भी स्पोक व्हील (तीलियों वाले पहिये) वाली बाइक चलते हुए भी देखा जा सकता है. हालांकि अब अलॉय व्हील बाइक का ज्यादा चलन है, और ज्यादातर लोगों की डिमांड भी. लेकिन अगर आप भी अभी भी स्पोक व्हील वाली बाइक का ही प्रयोग कर रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. 


अगर स्पोक व्हील की तीलियां टेढ़ी हो जाएं तो


स्पोक व्हील वाली बाइक अब अब विंटेज लुक देने के कारण काफी लोगों को अच्छी लगने लगी हैं. लेकिन इनका रख रखाव काफी मुश्किल होता है और बाइक के लगातार चलते रहने से ये तीलियां लूज हो जाती हैं और ट्यूब को ख़राब करने लगती है. साथ ही जंग लगना भी शुरू हो जाता है ऐसे में बाइक को चलाना नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए इसकी तीलियां बदलवाना बेहतर रहता है. जिससे रिम भी टेड़ा होने से बच जाता है और बाइक राइडिंग के समय कोई खतरा भी नहीं रहता.


बाइक करने लगती है वाइब्रेट


जब स्पोक व्हील की तीलियां टेढ़ी हो जाती हैं तो बाइक का संतुलन खराब होने लगता है और चलते समय वाइब्रेट करने लगती है. आप जितनी तेज बाइक चलाएंगे बाइक उतनी ही तेज वाइब्रेट करती है. इस तरह आपको कभी भी यात्रा करते समय दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.


लेकिन फायदेमंद हैं स्पोक व्हील


बेशक लोगों की पसंद अलॉय व्हील की तरफ बढ़ रही है लेकिन अभी भी अलॉय व्हील से बेहतर स्पोक व्हील ही है. चाहे कीमत की बात हो या सुरक्षा की, वहीं अगर स्पोक व्हील किसी दुर्घटना के दौरान मुड़ भी जाये तो इसे फिर से सही किया जा सकता है, और प्रयोग में लाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें :- कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं? तो ये जानकारी होना आपके लिए है जरूरी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI