New Car Buying Tips: अगर आप एक नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं और पेट्रोल, डीजल, सीएनजी या इलेक्ट्रिक में कंफ्यूज हैं. तो हम आपको इन सभी के फायदे और नुकसान बताने जा रहे हैं. जिससे आपको बेहतर विकल्प चुनने में मदद मिलेगी. 


पेट्रोल इंजन कार


पेट्रोल इंजन कार की बात करें तो, पूरी दुनिया में पेट्रोल और डीजल इंजन गाड़ियां ही ज्यादा प्रयोग में हैं. हालांकि पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों को डीजल इंजन वाहनों की तुलना में कम खर्चीला, कम प्रदूषण फैलाने वाला और ज्यादा समय तक चलने वाला माना जाता है. इसके अलावा अब दिल्ली की तरह कुछ राज्यों में लागू नियम के मुताबिक, पेट्रोल गाड़ियों को 15 साल तक ही प्रयोग किया जा सकेगा. 


डीजल इंजन कार 


अगर डीजल से चलने वाली गाड़ियों की बात करें तो, ये गाड़ियां माइलेज के मामले में पेट्रोल गाड़ी की तुलना में ज्यादा माइलेज देती हैं, लेकिन अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुछ खास फर्क नहीं रह गया. वहीं डीजल इंजन वाली गाड़ियां मेंटिनेंस से लेकर पार्ट्स तक सब महंगा होता है और डीजल गाड़ियां प्रदूषण भी ज्यादा फैलाती हैं. जिसके चलते अब दिल्ली जैसे राज्य में इन्हें 10 साल तक ही चलाया जा सकेगा. 


सीएनजी कार


पेट्रोल-डीजल की तुलना में सीएनजी कार को इसलिए ज्यादा पसंद किया जाता है, क्योंकि सीएनजी काफी किफायती पड़ती है. हालांकि अब सीएनजी की कीमत भी पेट्रोल-डीजल के बराबर आ चुकी हैं. लेकिन सीएनजी कार माइलेज के मामले में पेट्रोल-डीजल कारों से आगे है. वहीं इससे प्रदूषण भी कम होता है. लेकिन सीएनजी कारों में, खासकर बाहर से किट लगवाने पर बूट स्पेस खत्म हो जाता है. सीएनजी लेने के लिए हर बार लाइन में लगने से समय खराब होना, रख-रखाव के मामले में भी पेट्रोल कार से महंगा होना और पिकअप के मामले में भी थोड़ी कमी देखने को मिलती है. 


इलेक्ट्रिक कार


इलेक्ट्रिक कार की सबसे अच्छी बात ये है कि, इससे पेट्रोल-डीजल और सीएनजी गाड़ियों की तरह प्रदूषण नहीं होता. हालांकि कीमत के मामले में ये थोड़ी महंगी होती हैं. इलेक्ट्रिक गाड़ियां पूरी तरह बैटरी की चार्जिंग पर निर्भर होती है और हर गाड़ी की, उसमें दी गयी बैटरी के हिसाब से दूरी तय करने की क्षमता होती है. जिसके बाद आगे जाने से पहले कार को चार्ज करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता. वहीं अभी चार्जिंग स्टेशन भी कम मात्रा में मौजूद हैं, जिससे थोड़ी समस्या हो सकती है. 


यह भी पढ़ें- New Hyundai Verna: सामने आया नई हुंडई वरना का रियर प्रोफाइल लुक, देखिए कैसी है ये कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI