Advantage of Seat Belt Uses: ज्यादातर लोग सीट बेल्ट लगाने से बचने की कोशिश करते हैं. केवल ऐसी जगहों पर ही इसका प्रयोग करते हैं जहां उन्हें चालान कटने का डर रहता है. जोकि बहुत ही रिस्की है और किसी भी अनहोनी की स्थिति में बड़ा नुकसान करने वाला होता है.


बचा लेती है जान


सीट बेल्ट लगाने से आप न केवल भरी भरकम जुर्माने से बच जाते हैं, बल्कि यात्रा के समय अगर आपके साथ किसी तरह की दुर्घटना हो जाती है तो सीट बेल्ट लगी होने के कारण आपकी जान तक बच सकती है. वहीं इसका प्रयोग न करने की स्थिति में आपको ज्यादा चोट आने की पूरी सम्भावना होती है.


एयरबैग नहीं खुलता


इस बात की जानकारी बहुत कम लोग ही रखते हैं कि बिना सीटबेल्ट लगाए हुए अगर आपकी गाड़ी दुर्घटना का शिकार होती है, तो आपकी कार के एयरबैग भी नहीं खुलेंगे. क्योंकि एयरबैग सीट बेल्ट के प्रयोग के समय ही एक्टिव होते हैं. जिसकी वजह से आपके शरीर में ज्यादा चोट आने की संभावना बढ़ जाती है.


क्लेम मिलने के चांस कम


बीमा कंपनियां अब ऐसी किसी दुर्घटना में क्लेम देने में आना-कानी की करती हैं जिनमें दुर्घटना के समय सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं किया गया. यानि ट्रैफिक नियमों के उलंघन का सीधा खामियाजा इंश्योरेंस क्लेम के मामले में भी आपका नुकसान करा देता है. इसलिए सीट बेल्ट का प्रयोग करने से बचने की बजाय अनिवार्य तौर पर इसका प्रयोग करना चाहिए.


चालान तो पक्का है


अधिकतर लोगों के सीट बेल्ट यूज करने की सबसे बड़ी वजह यही होती है कि चालान से बच जायेंगे. लेकिन जैसे ही शहर से बाहर हाइवे या ग्रामीण जैसी सड़कों पर पहुंचते ही सीट बेल्ट हटा देते हैं. लेकिन आजकल कैमरे का प्रयोग सभी जगह होने लगा है. इससे भी चालन कट जाता है और ऑनलाइन भेज दिया जाता है. इसलिए ऐसा करना बेकार हैं.


यह भी पढ़ें :- होंडा ने लॉन्च किया नया एक्टिवा एच स्मार्ट स्कूटर, शुरुआती कीमत 74,536 रुपये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI