नई दिल्ली: गर्मियों की सीजन में कार के टायरों की बहुत केयर करनी पड़ती है. गर्मी में टायरों की हवा निकलने लगती है कई बार तो टायर बर्स्ट भी हो जाता है. अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है कि हम कहीं जा रहे हों और अचानक टायर पंक्चर हो जाए तो उसे कैसे आसानी से चेंज करें. आइए जानते हैं जरूरी टिप्स.


1. टायर बदलने के लिए सबसे पहले गाड़ी को साइड में कर लें ऐसी जगह न लगाएं जिससे ट्रेफिक में दिक्कत आए.


2. टायर बदलने से पहले जैक लगा लें. जैक लगाते समय हमें काफी सावधानी बरतनी होती है क्योंकि गलत जैक लगने से कार को नुकसान पहुंच सकता है.


3. अब लग नेट्स तक पहुंचने के लिए लग रेंच की मदद से नट ढीले करें. रेंच को टायर के लग नेट्स पर रखें और इन्हें खोलें. नट्स को हमेशा ढीला करें पूरी तरह नहीं निकालें.


4. नट्स हटाने के बाद कार से टायर अलग कर लें और नीचे रख दें. ध्यान रहे टायर को ऐसे नहीं छोड़ें कि वे सड़क पर जाने लगे और दूसरी गाड़ियों के लिए मुसीबत खड़ी हो जाए.


5. अब स्टेप्नी को कार में फिट कर दें और नट्स को हाथ से टाइट कर लें. जैसे ही नट थोड़े टाइट हो जाएं तो जैक को नीचे करके रेंच की मदद से नट्स को कस दें. ध्यान रहे कार का कोई भी नट ढीला न हो. ऐसे आप जल्दी और आसानी से कार के टायल बदल सकते हैं.


ये भी पढ़ें


काम की बात: चोरों से ऐसे बचाएं अपनी कार, अपनाएं ये जरूरी टिप्स

एडवेंचर सेगमेंट में BMW और Honda ला रही हैं नई बाइक, जानें फीचर्स

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI