Upcoming Maruti Car: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब महिंद्रा की एक्सयूवी700 से दो-दो हाथ करने वाली है. जानकारी के मुताबिक, मारुति एक नई 7 सीटर कार पर काम कर रही है. जिसे उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जायेगा, जिस पर इनोवा को बनाया गया है. साथ ही ये कार हाइब्रिड वेरिएंट में भी पेश की जा सकती है. मारुति इस साल के आखिर तक अपनी इस कार से पर्दा उठा सकती है.


कैसा हो सकता है डिजायन?


मारुति की इस 7-सीटर कार को इनोवा के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा सकता है, जिसके बैक साइड में शार्क-फिन एंटीना, बूट स्पॉइलर, वेंट, बम्पर, नए एलाय व्हील के साथ ऑल-एलईडी सेटअप देखने को मिल सकता है. ये मारुति की डिमांडिंग कार अर्टिगा से साइज में कुछ बड़ी और देखने में काफी आकर्षक हो सकती है.


कैसा हो सकता है इंजन?


मारुति इस नई कार को पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के साथ, फ्रंट व्हील ड्राइव में पेश किया जा सकता है. इसमें दिया जाने वाला पेट्रोल यूनिट वर्तमान इनोवा वाला, जबकि पेट्रोल हाइब्रिड यूनिट बिलकुल नया दिया जा सकता है. टोयोटा इनोवा में मौजूदा डीजल इंजन 2.4 L और 2.7 L पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 166bhp की अधिकतम पावर और 245Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करता है.


इंटीरियर फीचर्स


मारुति की इस नई कार के 7-सीटर केबिन में मल्टी टेरेन मॉनिटर देखने को मिल सकता है, जो कार को पार्क करने में आसानी कर देता है. साथ ही असमान इलाकों में नेविगेट करने में भी आसानी हो जाती है. इसके साथ-साथ आजकल लगभग सभी कारों में दिया जाने वाला खास फीचर हेड-अप डिस्प्ले भी देखने को मिल सकता है. इसके अलावा वायरलेस चार्जर, डोर एज लाइटिंग, कनेक्टिविटी के लिए 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और सुरक्षा के लिए कई एयरबैग भी मिल सकते हैं.


कीमत


इसकी कीमत की जानकारी, कंपनी इसकी लॉन्चिंग के समय दे सकती है. लेकिन अनुमान के मुताबिक, मारुति अपनी इस कार को लगभग 15 लाख रुपये की कीमत के आसपास पेश कर सकती है. 


महिंद्रा एक्सयूवी700 से होगा मुकाबला


मारुति की आने वाली ये संभावित कार महिंद्रा की एक्सयूवी700 से मुकाबला करेगी. जिसकी शुरुआती कीमत 13.45 लाख रुपये है. 30 वैरिएंट्स में उपलब्ध इस कार में 1997-2184 सीसी इंजन (पेट्रोल-डीजल) विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें- Sports Bike: यही हैं वो बाइक, 'जिन्होंने सबसे ज्यादा लोगों के दिलों पर कब्जा कर रखा है'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI