CNG vs iCNG Cars: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते, अब ज्यादातर ग्राहक सीएनजी कार खरीद रहें हैं. यही वजह है कि अब ऑटोमेकर कंपनियां अपने पेट्रोल वेरिएंट वाली कारों के सीएनजी वेरिएंट की पेश कश तेजी के साथ कर रहीं हैं. हालांकि अब सीएनजी वेरिएंट के बाद, iCNG ट्रांसमिशन वाली गाड़ियां भी लॉन्च की जा रही हैं. जो ग्राहकों के मन में भ्रम की स्थिति पैसा कर रहीं हैं. आगे हम इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं कि, दोनों में क्या अंतर है. ताकि आप अपने लिए एक बेहतर ऑप्शन का चुनाव कर सकें. 


CNG और iCNG कारों के बीच अंतर


iCNG कारों और नॉर्मल CNG कारों के बीच बस इतना अंतर है कि, iCNG कारें एक इलेक्ट्रिक मोटर से भी लैस होती हैं. ये इलेक्ट्रिक मोटर सीएनजी इंजन को एक्स्ट्रा पावर देने का काम करती है. जिसके चलते कार की स्पीड और माइलेज दोनों में बढ़ोतरी हो जाती है.


iCNG कार का माइलेज नॉर्मल CNG कार के मुकाबले 10-15% ज्यादा होता है, यानि अगर एक सीएनजी कार प्रति किग्रा सीएनजी पर 20 किलोमीटर का माइलेज देती है, तो एक iCNG कार प्रति किग्रा सीएनजी पर 22-23 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है.


iCNG और CNG कारों में अंतर


iCNG कारें नॉर्मल CNG कारों के मुकाबले ज्यादा दमदार होती हैं. 
iCNG कार का माइलेज नॉर्मल CNG कार से ज्यादा होता है.
iCNG कार नॉर्मल CNG कार की तुलना में पॉल्यूशन कम होता है.
लेकिन, कीमत के मामले में iCNG कारें थोड़ी महंगी होती हैं. 


यानि iCNG कार नॉर्मल CNG कार के मुकाबले किफायती, दमदार और पर्यावरण के अनुकूल हैं, जोकि एक बेहतर ऑप्शन है. 


यह भी पढ़ें - 


Toyota Kirloskar Motor: डीजल इंजन में अनियमितताओं के कारण टोयोटा ने भारत में 3 मॉडलों की डिलीवरी पर लगाई रोक, जानिए क्या है पूरा मामला


Bajaj Pulsar N160 and N150: बजाज ने लॉन्च किया 2024 पल्सर N150 और पल्सर N160, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI