Cars Comparison: हुंडई वरना कई अपडेट्स के साथ मार्केट में काफी समय से मौजूद है. लेकिन हाल ही में लॉन्च हुई नई हुंडई वरना, फीचर्स, डिजाइन और टेक्नोलॉजी के मामले में पुराने मॉडल्स से काफी अलग है. इसीलिए हम आगे नई और पुरानी वरना के बीच कंपेरिजन करने जा रहे हैं, ताकि आपको इसमें हुए बदलाव का पता चल सके.
डाइमेंशन
नई वरना की बात करें तो, इसकी लंबाई 4535mm है, जबकि पुरानी वरना 4440mm लंबाई के साथ कुछ छोटी है. वहीं नई वरना की चौड़ाई 1765mm है, जबकि पुरानी वाली 1729mm चौड़ाई के साथ कुछ कम है. व्हीलबेस के मामले में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है, जिसकी वजह से नई वरना का केबिन अब पहले से ज्यादा स्पेसियस दिखता है. पुरानी वरना का व्हीलबेस 2600mm जबकि नई वरना का 2670mm है. वहीं ग्राउंड क्लीयरेंस के लिए भी यही बात कही जा सकती है, जो पुरानी सेडान में 165mm था जबकि नई में 170mm है.
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, पहले वाली में सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, टचस्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलते थे. वहीं नई वरना में कई नये फीचर्स जोड़े गए हैं, जिसमें 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हीटेड/कूल्ड वेंटिलेटेड सीट्स, सनरूफ, 64 एम्बिएंट लाइटिंग कलर के अलावा एडीएएस लेवल2 जैसा फीचर भी है.
इंजन विकल्प
नई वरना में 1.5l टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 160bhp की पावर देगा. ये पुरानी वरना के मुकाबले एक बड़ा बदलाव है. जिसमें 1.0l टर्बो इंजन मौजूद था. जबकि कंपनी ने इसके दूसरे 1.5l पेट्रोल सीवीटी/मेनुअल इंजन को बिना किसी बदलाव के जारी रखा है. इसके अलावा कंपनी इस कार में मिलने वाल डीजल इंजन को बंद कर दिया है.
कीमत
कीमत की बात करें तो, नई वरना की शुरुआती कीमत 10.8 लाख रुपये है. जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 18 लाख रुपये है. नई वरना पुरानी वाली से लगभग सभी मामलों में कहीं ज्यादा आगे है. यहां तक कि अपने कॉम्पिटीटर को पहले से ज्यादा कड़ी टक्कर दे सकती है. नई वरना दिखने में बेहतर, साइज में बड़ी, पहले से ज्यादा स्पेसियस, फीचर्स में भी आगे और इसका बैज भी पहले से ज्यादा मजबूत है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI