Car Accessories: कार में एक्सेसरीज लगवाने का है शौक तो इसके नुकसान और फायदे समझ लीजिये, नहीं तो हो सकती है बड़ी गड़बड़
Outside Accessories Disadvantage in Car: कार को अलग तरह का लुक देने के लिए उसमें बाहर से कुछ भी सामान लगवाने के अपने नुकसान फ़ायदे होते हैं, जिसकी जानकारी होना जरूरी है.
![Car Accessories: कार में एक्सेसरीज लगवाने का है शौक तो इसके नुकसान और फायदे समझ लीजिये, नहीं तो हो सकती है बड़ी गड़बड़ Know the disadvantage of outside accessories fitting in car Car Accessories: कार में एक्सेसरीज लगवाने का है शौक तो इसके नुकसान और फायदे समझ लीजिये, नहीं तो हो सकती है बड़ी गड़बड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/d228111503508a7bccfc7ba2820912e21673779387301551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Outside Decoration in Car: जब भी कोई नई गाड़ी खरीदता है, तो ज्यादातर लोगों का मन उसमें कुछ न कुछ अलग से लगवाने का करता है. ताकि गाड़ी को और भी ज्यादा आकर्षक बनाया जा सके. लेकिन कार को ज्यादा सजाने के चक्कर में कई बार लोगों को बाहर से लगवाई गयी एक्सेसरीज से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ जाता है. आगे हम ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में जानकारी देने रहे हैं. ताकि आप अपनी कार में ऐसा कुछ करवाने से पहले उसके नुकसान के बारे में भी ठीक से सोच लें.
रंग बिरंगी लाइट
अभी सर्दी का मौसम चल रहा है, जिसमें कोहरा होना आम बात है. लेकिन काफी लोग इससे बचने के लिए अपनी गाड़ी में रंग बिरंगी लाइट्स लगवा लेते हैं. जिससे उनकी परेशानी घटने की जगह और बढ़ जाती है. सफेद और पीली लाइट के अलावा किसी भी रंग की लाइट कोहरे में पर्याप्त लाइट नहीं दे पाती और साफ दिखने की जगह कार के बाहर की चीजें और ज्यादा ख़राब दिखने लगती हैं. इसलिए इससे बचना चाहिए.
टीवी मॉनिटर
आजकल आने वाली कारों में पहले से अच्छी और बड़े साइज की स्क्रीन दी जाने लगी है. इसके बाद भी कई लोग शौक के चलते अलग से फ्रंट टीवी मॉनिटर लगवा लेते हैं. जो पीछे बैठे लोगों के लिए तो सुविधा जनक होता है. लेकिन इससे सबसे ज्यादा डिस्टर्बेंस ड्राइवर को होता है. अगर ड्राइवर भी गाड़ी चलते समय इंटरेस्ट लेने लगता है, तो इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है.
डार्क कलर विंडो
आजकल हर कोई अपनी कार का रौब दिखने की कोशिश करता है और इसी के चलते अपनी कार की विंडो को डार्क करवा लेता है. जिसका पहला नुकसान तगड़े चालान के रूप में होता है. वहीं, डार्क विंडो के चलते देखने में भी परेशानी हो और एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है.
तेज साउंड वाला हॉर्न
तमाम कारों में बहुत ही तेज आवाज वाला हॉर्न लगा होता है. जिससे ध्वनि प्रदूषण तो होता ही है, साथ में ट्रैफिक पुलिस ऐसी कारों को देखते ही रोकती है और तगड़ा चालान भी काटती है. इसलिए इसे लगवाने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें :- महिंद्रा थार को टक्कर देने आई मारूति जिम्नी, इस अंतर के कारण पड़ेगा बिक्री पर प्रभाव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)