Sign board Meanings: जब आप सड़क मार्ग से कहीं जा रहे होते हैं, तो आपको अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरह के साइन बोर्ड लगे हुए दिखते हैं. इनके बारे में सही जानकारी काफी कम लोग ही रखते हैं. जबकि ये साइन बोर्ड आपकी सुरक्षा के लिए बेहद अहम रोल अदा करते हैं. इसीलिए हम आपको इनकी जानकारी देने जा रहे हैं.
स्टॉप साइन
यात्रा करते वक्त अगर आपको सड़क पर स्टॉप, यानि लाल रंग के बोर्ड पर 'हाथ के पंजे का निशान' या STOP लिखा हुआ दिखे, तो आपको उस जगह रुक जाना चाहिए. इसका मतलब आगे या तो सड़क की मरम्मत का काम चल रहा है या कोई दुर्घटना हुई है.
स्पीड लिमिट
जब आप ड्राइव कर रहे होते हैं, तो आपको सड़क पर कई जगह स्पीड लिमिट का बोर्ड लगा हुआ दिखता है. इसका मतलब ये जगह दुर्घटना के लिहाज से खतरनाक हो सकती है. इसलिए ऐसी जगह पर स्पीड नियम का पालन करते हुए तय स्पीड के अनुसार ही चलें.
पैदल पार पथ
सड़क पर पैदल चलने वालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इन जगहों से पैदल चलने वाले यात्री सड़क पार करते हैं. इसलिए ये साइन बोर्ड दिखने पर आपको कार की स्पीड कम कर लेनी चाहिए. ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके.
गिरती हुयी चट्टान साइन बोर्ड
जब कभी आपका पहाड़ों पर घूमने का प्लान बन जाये या आप आते-जाते रहते हों, तो इन साइन बोर्ड को देखते ही सतर्क होकर अपने वाहन को चलाएं. हो सकता है आगे भू स्खलन के कारण सड़क मालवा पड़ा हो.
साइन बोर्ड पर काम करता हुआ इंसान
ये संकेत आपको अक्सर किसी भी ऐसी जगह पर देखने को मिल जायेगा. जहां किसी तरह का काम चल रहा होगा. हो सकता है इसकी वजह से आपको अपना रास्ता भी बदलना पड़े. इसलिए आपको सावधानी बरतनी होगी.
यह भी पढ़ें :- बर्फीले रास्तों पर गाड़ी लेकर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, आएगा सफर का पूरा मजा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI