Scrap Policy: देशभर में गंभीर होती जा रही प्रदूषण की समस्या को देखते हुए सरकार ने स्क्रैप पालिसी लागू की थी क्योंकि प्रदूषण फैलाने में पुरानी गाड़ियां एक बड़ी वजह हैं. इसीलिए सरकार पुराने हो चुके वाहनों पर लगातार कार्रवाही कर रही है जिसके चलते दिल्ली एनसीआर से लाखों की संख्या में गाड़ियों को हटाया जा चुका है. अब तक कितनी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया. आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.


54 लाख से ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द


केंद्र सरकार की तरफ से संसद में दी गयी जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में लगातार ऐसे वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा रहा है जो अपनी उम्र पूरी कर चुके हैं. अब तक रद्द किये गए वाहनों के रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 54 लाख से ऊपर पहुंच गया है.


ऐसे वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ रद्द


केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक सवाल के जवाब में जानकारी देते हुए बताया, कि रजिस्ट्रेशन रद्द किये गए वाहनों में 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन और 10 साल पुराने डीजल वाहन हैं. 31 जनवरी 2023 तक रजिस्ट्रेशन रद्द किये गए कुल वाहनों की संख्या 54,42,267 है.


लगातार जारी है कार्रवाही


केंद्रीय मंत्री ने और जानकारी देते हुए ये भी बताया, कि दिल्ली सरकार की प्रवर्तन शाखा लगातार इस पर लगातार जांच करती है, जिसमें 10 साल पुराने डीजल गाड़ियां और 15 साल पुरानी पेट्रोल और सीएनजी गाड़ियां शामिल हैं. जांच के समय इन मानकों के साथ मिलने वाली गाड़ियों को स्क्रैप डीलर्स को दे दिया जाता है.


इतने पेट्रोल, डीजल और सीएनजी वाहन हुए जब्त


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में जो जानकारी दी उसके मुताबिक, 1 जनवरी 2014 से लेकर 31 जनवरी 2023 तक 10 साल की उम्र पार कर चुके 446 डीजल वाहन और 15 साल की उम्र पार कर चुके 12969 पेट्रोल वाहनों को जब्त कर स्क्रैप डीलर्स को दिया जा चुका है.


यह भी पढ़ें :- जीप ने पेश किया कंपास और मेरिडियन का क्लब एडिशन, जान लीजिये इनमें क्या कुछ है खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI