Rumble Strip: हम डेली लाइफ में या कहीं आएं-जाएं तो हाइवे पर कुछ ऐसी चीजें देखते हैं, जिनके होने की वजह हमें नहीं पता होती. लेकिन वो होते बड़े काम की चीज हैं. ऐसी ही एक चीज है रंबल स्ट्रिप्स या रंबल स्टिकर. जिसे लगभग हर व्यक्ति ने कहीं आते-जाते देखा होगा, लेकिन ये सड़क पर क्यों होते हैं? इसकी वजह काफी कम लोगों को ही पता होती है. इसीलिए इस खबर में हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.


स्पीड ब्रेकर भी कहते हैं


इन्हें अंग्रेजी में रंबल स्ट्रिप्स या रंबल स्टिकर कहा जाता है. लेकिन आम बोल चाल की भाषा में इन्हें स्पीड ब्रेकर कहा जाता है, जिसका सीधा मतलब हुआ स्पीड कम करने वाला. यानि इन्हें सडकों पर गाड़ियों की स्पीड को कम करने के लिए लगाया जाता है. ताकि संभावित दुर्घटना को टाला जा सके.


हाईवे पर निभाते हैं महत्वपूर्ण रोल


वैसे तो इनका रोल सड़क पर कहीं भी एक ही होता है, लेकिन हाइवे जैसी जगह पर ये रोल ज्यादा जरुरी हो जाता है. क्योंकि हाईवे पर चलने वाली गाड़ियों की संख्या और स्पीड दोनों ही काफी ज्यादा होती है. जिसकी वजह से दुर्घटना होने के चांस भी ज्यादा होते हैं.


कैसे बचाते हैं जान?


रंबल स्टिकर का प्रयोग संभावित दुर्घटना वाली जगहों पर किया जाता है. जैसे- अगर हाईवे पर दो लेन आगे जाकर आपसे में मिल रही हैं, तो इस पहले इनका प्रयोग किया जाता है. ताकि अगर किसी वजह से ड्राइवर इस पर ध्यान न दे पाए, तो इन स्टिकर से गुजरते ही उसका ध्यान रोड पर चला जाये. जिससे वो रोड पर लेन की स्थिति को समझकर सावधान हो जाए.


एक साथ इतने सारे क्यों लगाए जाते हैं?


रंबल स्टिकर इस तरह डिजाइन होते हैं कि इनके ऊपर से गुजरने पर गाड़ी में बैठे लोगों को कोई दिक्कत नहीं होती. अगर एक या दो की संख्या में लगाये जायेंगे. तो इनका पता भी नहीं चलेगा. इसलिए एक साथ काफी सारे लगाए जाते हैं जिससे जैसे ही गाड़ी इनके ऊपर से गुजरे, तो हल्का सा कंपन हो और ड्राइवर अलर्ट मोड़ में आ जाए.


कुछ जगहों पर दो या तीन ही होते हैं?


रंबल स्टिकर को जगह के अनुसार, कम या ज्यादा और उसी हिसाब से उसकी ऊंचाई भी रखी जाती है. जैसे हाईवे पर ज्यादा संख्या में कम ऊंचाई वाले, लेकिन घनी बस्ती में दो या तीन, लेकिन ज्यादा ऊंचाई वाले ताकि ये गाड़ियों की स्पीड को नियंत्रण में रख सकें.


यह भी पढ़ें- Car Under 4 Lakh: इतने में तो एक अच्छी स्पोर्ट्स बाइक नहीं आएगी, जितने में इन कारों के मालिक बन जायेंगे आप, तस्वीरें देख लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI