नई दिल्ली: दुनिया में महंगी कारें के शौकीन की कोई कमी नहीं हैं. हालांकि ऐसी कारों की संख्या दुनिया में एक प्रतिशत से ज्यादा नहीं हैं. ऐसे कई लोग हैं, जिनका महंगी कारों को शौक केवल सपने में ही पूरा होता है. दरअसल ऐसी कारें इंजीनियरिंग की बेहतरीन नमूना होती हैं. आइए हम यहां दुनिया की कुछ बेजोड़ कारों को बारे में जानते हैं.


कोएनिगसेग CCXR ट्रेविटा की कीमत 4.8 मिलियन डॉलर

दुनिया की सबसे महंगी कार कोएनिगसेग CCXR ट्रेविटा है, जिसकी कीमत 4.8 मिलियन डॉलर है. गाड़ी में 4.8 लीटर का डुअळ सुपरचार्ज वाला वी 8 इंजन लगाया गया है. इस कार में 1004 एचपी की पावर है.

दुनिया की दूसरी सबसे कीमती कार लेम्बोर्गिनी वेनेनो

4.5 मिलियन डॉलर कीमत के साथ दूसरी महंगी कार लेम्बोर्गिनी वेनेनो है. कार को बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है.

इकान हाइपरस्पोर्ट कार की कीमत 3.4 मिलियन डॉलर 

डब्ल्यू मोटर्स की लाइकान हाइपरस्पोर्ट कार की कीमत 3.4 मिलियन डॉलर है. यह कार अपने हाइपरस्पोर्ट लुक के लिए जानी जाती है.

बुगाटी वेरॉन की कीमत 3.4 मिलियन डॉलर

दुनिया की सहसे तेज स्पीड वाली कार में से एक मैंसरी विवरे बुगाटी वेरॉन की कीमत 3.4 मिलियन डॉलर है.

कोएनिगसेग वन की कीमत 2 मिलियन डॉलर

स्वीडिश मेगाकार कोएनिगसेग वन की कीमत 2 मिलियन डॉलर है. लेकिन इस कार के दीवाने इसकी कीमत को ध्यान नहीं देते हैं. वहीं 6 लीटर इंजन क्षमता वाली फ़रारी F60 अमेरिका में शानदार 740 एचपी की ताकत होती है. यह गाड़ी 3.1 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल करती है. इसका निर्माण 1950-60 के दशक में किया गया था.

एस्टन मार्टिन वन -77  की कीमत 1.4 मिलियन डॉलर

एस्टन मार्टिन वन -77  की कीमत 1.4 मिलियन डॉलर है. यह गाड़ी 7.3 लीटर क्षमता वाले वी 12 इंजन से लैस है. जिसमें 750 एचपी की पावर के साथ 553 आईबी का टॉर्क मिलता है. यह गाड़ी 3.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को छू लेती है. इसकी टॉप स्पीड 220 मील प्रति घंटा है.

फ्रांस की फ़रारी की अधिकतम स्पीड 217 मील प्रति घंटा

फ्रांस की फ़रारी की कीमत 1.4 मिलियन डॉलर है.है. 2800 पाउंड वजनी यह कार 3 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पार कर जाती है. इसकी अधिकतम स्पीड 217 मील प्रति सेकंड है.

Huayra की कीमत 1.4 मिलियन डॉलर

इस लिस्ट में शामिल हायरा (Huayra) की कीमत 1.4 मिलियन डॉलर है. इस कार में 6 लीटर क्षमता वाला दो टर्बोचार्जर इंजन आप्शन दिया गया है. जिससे कुल 620 एपी की ताकत मिलती है. कार की अधिक स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि 0 से 60 मील की स्पीड मात्र 3.5 सेकंड में ही हासिल कर लेती है.

जेनवो एसटी 1 की कीमत 1.2 मिलियन डॉलर 

कीमत 1.2 मिलियन डॉलर है. यह कार सुपरचार्जर और टर्बोचार्जर आप्शन में 6.8 लीटर क्षमता के इंजन से लैस है. इस कार में 1104 हॉर्सपावर के साथ 1054 पाउंड टॉर्क मिलता है. ड्रैगन जैसी दिखाई देने वाला यह कार 3 सेकंड में 0 से 60 मील प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर लेती है. इसकी अधिकतम स्पीड 217 मील प्रति घंटा है.

ये भी पढ़ें: 

नई Hyundai Creta की बुकिंग हुई शुरू, 17 मार्च को भारत में होगी लॉन्च

कोरोना वायरस: ऑटो सेक्टर पर भी पड़ी मार, टाटा और महिंद्रा एंड महिंद्रा की सेल में भारी गिरावट

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI