Tyre Care Tips: कार चलाते वक्त गर्मियों के सीजन में ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है. खासतौर से गर्मियों में कार के टायर्स पर लंबे सफर के दौरान असर पड़ता है. ऐसे में आप अगर कुछ बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपका सफर ज्यादा आरामदायक हो जाएगा. चलिए टायर्स को सही रखने की कुछ ट्रिक्स के बारे में जान लेते हैं. 


सही टायर प्रेशर रखना जरूरी 
आपको समय-समय पर अपनी कार के टायर का प्रेशर चेक करवाना चाहिए. लंबे सफर पर जाने से पहले यह काम जरूर कर लेना चाहिए. गर्मियों में टायर प्रेशर कम रखना चाहिए. कार चलते वक्त टायर्स और सड़क के बीच घर्षण होता है. इससे हीट जनरेट होती है. अगर आपके टायर का प्रेशर ज्यादा होगा तो इससे टायर फट सकता है.


टायर वाल्व करें चेक 
अपनी कार के टायर का प्रेशर मेंटेन करने के लिए वाल्व काफी जरूरी होता है. यह टायर की हवा के लीकेज को रोकने में मदद करता है. इसलिए कोशिश करें कि आपकी टायर के वाल्व बढ़िया हों और उन पर कैप लगा हुआ हो. यह कैप पानी और धूल से टायर को बचाता है. 


कट लगने पर बदलवाएं टायर
अगर आपकी कार के टायर में कोई कट लग गया है, तो लंबे सफर पर जाने से पहले टायर जरूर बदलवा लें. गर्मियों में इस तरह के टायर्स का इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है. खासतौर से जब आप किसी हाईवे पर ड्राइव कर रहे हों, तब आपके टायर अच्छी कंडीशन में होने चाहिए. 


अच्छी तरह करें ड्राइविंग
गर्मियों में लॉन्ग रूट पर जा रहे हैं तो एक स्पीड में ड्राइविंग करनी चाहिए. कार को बहुत तेज नहीं चलाना चाहिए. इसके अलावा रास्ते में कुछ देर का ब्रेक भी ले सकते हैं. इससे आपके टायर ज्यादा हीट नहीं करेंगे. जब कार की स्पीड तेज हो तब ब्रेक का इस्तेमाल आराम से करना चाहिए. इससे आपके टायर सही रहेंगे.


ये भी पढ़ेंः Honda की कारों पर इस महीने मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, Maurti Suzuki पर भी मिल रही छूट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI