Mileage Tricks: देश में बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन बाइक का इस्तेमाल करते हैं. बाजार में तमाम वाहन निर्माता कंपनियां ऐसी बाइक पेश करती हैं, जिनका माइलेज बेहतर होता है. बड़ी संख्या में लोग बेहतर माइलेज वाली बाइक खरीदना पसंद करते हैं. अगर इन दिनों आपकी बाइक बेहतर माइलेज नहीं दे रही है, तो आपको कुछ ट्रिक्स जानने की जरूरत है. इनका इस्तेमाल करके आप अपनी बाइक के माइलेज को बेहतर कर सकते हैं.


जान लीजिए ये 5 ट्रिक्स


1. किसी भी बाइक का माइलेज बेहतर रखने के लिए समय पर सर्विस कराना काफी जरूरी होता है. सर्विस से बाइक के इंजन की परफॉर्मेंस सुधरती है और वाहन की लाइफ भी बढ़ जाती है. अगर आपकी बाइक में किसी तरह की परेशानी है, तो सर्विस के दौरान ठीक करा लें. 


2. अगर आप किसी सफर पर जा रहे हैं, तो अपनी बाइक के टायर का प्रेशर जरूर चेक करा लें. टायर प्रेशर बाइक की माइलेज को सुधारने में काफी हद तक मदद करता है. समय-समय पर बाइक का कार्बोरेटर भी चेक करते रहें. 


3. बाइक में हमेशा अच्छी क्वालिटी का फ्यूल डलवाना चाहिए. अगर फ्यूल की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी तो माइलेज प्रभावित होगा. अच्छी क्वालिटी का फुल इंजन को दमदार रखता है. 


4. ट्रैफिक सिग्नल पर अगर आप 1 मिनट से ज्यादा खड़े रहते हैं, तो आपको अपनी बाइक का इंजन बंद कर लेना चाहिए. इससे फ्यूल की बर्बादी रुकेगी और माइलेज ज्यादा मिलेगा. 


5. बाइक को हमेशा एक स्पीड पर चलाना चाहिए. अगर आप लॉन्ग रूट पर बाइक की स्पीड को बार-बार बदलेंगे, माइलेज कम हो जाएगा. अत्यधिक तेज चलाने पर बाइक का इंजन बुरी तरह प्रभावित होता है. ऐसे में नॉर्मल स्पीड पर बाइक चलाएं. 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI