नई दिल्लीः पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों से प्रदूषण भी नहीं फैलता और यह आपकी जेब पर एक्स्ट्रा भार भी नहीं डालते. हालांकि इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप पूरी जानकारी और सावधानी के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदेंगे तो कम कीमत में बढ़िया फीचर वाला स्कूटर चुन सकेंगे. 


बजट तय करें


बाजार में तमाम कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही हैं, जिनकी कीमत अलग-अलग है. सबसे पहले आप यह डिसाइड करें कि आपका बजट कितना है. बजट के हिसाब से आप स्कूटर चुनें. बेहतर विकल्पों के लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं. इसके अलावा किसी एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं.


बैटरी बैकअप


अलग-अलग कंपनियों के स्कूटर की बैटरी कैपेसिटी अलग-अलग है. ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते वक्त यह देख लें कि वह एक बार फुल चार्ज होने पर कितने किलोमीटर तक का सफर करा सकता है. आमतौर पर ये 70 से 80 किलोमीटर तक का सफर करा सकते हैं. इसके अलावा बैटरी मॉनिटरिंग का विकल्प जरूर देखें. इससे आपको पता चलता रहेगा कि आपके स्कूटर में कितनी बैटरी बची हुई है.


स्मार्ट फीचर्स


आज के दौर में बाजार में तमाम ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जो कई एडवांस फीचर से लैस हैं. इनमें स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए पोर्ट और स्कूटर ट्रैकिंग जैसे विकल्प मिल रहे हैं. ये आपके लिए प्लस प्वॉइंट साबित हो सकते हैं. इसके अलावा कुछ स्कूटर स्मार्ट की के साथ आ रहे हैं.


अगले कुछ महीनों में देश में लॉन्च होंगी ये लग्जरी कारें, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI