इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले इन बातों को रखें ध्यान, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
बाजार में इस वक्त तमाम वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर रही हैं. जिनमें से आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं. ये शानदार फीचर्स से लैस हैं.
Electric Scooter: देश और दुनिया में इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. ये वाहन लोगों के बजट में फिट बैठ सकते हैं और कई शानदार फीचर्स से लैस होते हैं. बाजार में अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग बजट वाले स्कूटर उपलब्ध हैं, जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स के साथ मिल रहे हैं. अगर आप इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं. इन्हें अपनाकर आप कम बजट में बेहतर प्रोडक्ट चुन पाएंगे.
बजट करें तय
इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सबसे पहले आप अपना बजट तय कर लें. उसी के अनुसार बाजार में उपलब्ध सभी कंपनियों के स्कूटरों के फीचर्स को कंपेयर कर लें. जो स्कूटर आपके बजट में सबसे ज्यादा फीचर्स दे, उसे आप चुन सकते हैं. आमतौर पर इस वक्त 60 हजार रुपये तक आपको अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाएगा.
बैटरी कैपेसिटी जरूर देखें
इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा उसकी बैटरी होती है. अगर आप स्कूटर खरीद रहे हैं, तो यह जरूर चेक कर लें कि उसकी बैटरी कैपेसिटी कितनी है. अगर स्कूटर में ज्यादा पावरफुल बैटरी होगी तो आप एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक का सफर कर पाएंगे. अलग-अलग मोड में स्कूटर की बैटरी अलग-अलग माइलेज देती है.
स्पीड करें चेक
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते वक्त उसकी स्पीड को भी जरूर चेक कर लें. अलग-अलग कंपनियां स्कूटर्स में स्पीड के कई मोड दे रही हैं. जिनका इस्तेमाल कर आप अपने सफर को बेहतर बना सकते हैं. इसके अलावा आप स्कूटर की डिजाइन को भी देख लें. सामान्य तौर पर इनकी डिजाइन काफी आकर्षक होती है.
इन फीचर्स पर भी दें ध्यान
बाजार में इस वक्त कई इलेक्ट्रिक स्कूटर स्मार्टफोन चार्जिंग का विकल्प दे रहे हैं. इसके अलावा आप स्मार्टफोन के जरिए स्कूटर की बैटरी का स्टेटस चेक कर सकते हैं. कई स्कूटर को आप बिना चाबी के नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके स्टार्ट कर सकते हैं. इस तरह के कई फीचर्स के साथ स्कूटर मिल रहे हैं. आप कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर भी इस बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.