केंद्र सरकार ने फास्टैग को जरूरी करने की समयसीमा अब बढ़ा दी है. पहले 31 दिसंबर तक की डेडलाइन को अब 15 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. सड़क परिवहन मंत्रालय का लक्ष्य है कि राष्ट्रीय राजमार्गों टोल शुल्क को फास्टैग के जरिए कलेक्शन को 100 फीसदी तक कर दिया जाए. हालांकि इससे पहले एनएचएआई ने पहले 1 जनवरी 2021 से पूरी तरह से फास्टैग के जरिए ही टोल टैक्स वसूलने की घोषणा की थी.


इसलिए बढ़ाई गई समयसीमा
दरअसल अभी भी बहुत से वाहन चालक कैश के जरिए टोल टैक्स देते हैं. मौजूदा वक्त में फास्टैग के जरिए वसूली का प्रतिशत 75-78 तक है. बाकी बचे लोगों को फास्टैग के जरिए पेमेंट पर शिफ्ट होने का वक्त देने के लिए अब समयसीमा को बढ़ाया गया है. ताकि सौ फीसदी फास्टैग पेमेंट का लक्ष्य हासिल किया जा सके. टोल प्लाजा पर कैश पेमेंट को खत्म करने की मुहिम के तहत अब टोल प्लाजा पर सिर्फ एक लेन को छोड़ कर बाकी सभी लेन फास्टैग यूजर्स के लिए रिजर्व कर दी गई हैं. इन लेन में अगर कोई बिना फास्टैग के एंट्री करता है तो मालिक को सामान्य टोल शुल्क की दोगुनी राशि का भुगतान करना पड़ेगा.

इसलिए जरूरी है फास्टैग
फास्टैग के जरिए बिना किसी रूकावट के टोल टैक्स का भुगतान हो जाता है. गाड़ी जैसे ही टोल प्लाजा से गुजरेगी तो वाहन पर लगा फास्टैग स्टिकर स्कैन हो जाएगा और लिंक खाते से टोल शुल्क की राशि कट जाएगी. इससे ना सिर्फ टोल प्लाजा पर वक्त की खपत काफी कम हो जाती है बल्कि प्लाजा पर लगने वाले लंबे जाम से भी निजात मिलती है. सबसे खास बात कैशलेस होने की वजह से ये ट्रांजेक्शन कॉन्टेक्टलेस भी होता है जो कोविड संकट के इस दौर में बेहद अहम है.

ऐसे काम करता है फास्टैग
फास्टैग दरअसल कार विंडशील्ड पर लगाया जाने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक स्टिकर होता है. जो रजिस्ट्रेशन के बाद मिलता है. इसमें  यूजर का खाता लिंक होता है और उसी से टोल शुल्क का भुगतान होता है. स्कैनिंग के जरिए टोल प्लाज़ा पर टोल शुल्क ऑटोमैटिक तरीके से भुगतान हो जाता है.

अगर आप भी वाहन रखते हैं तो जल्द से जल्द फास्टैग रजिस्ट्रेशन हासिल कर इसे अपनी गाड़ी पर लगवाएं. क्योंकि ना सिर्फ कोरोना काल में ये आपको कॉन्टेक्टलेस भुगतान करने में मदद करेगा बल्कि सफर के दौरान वक्त की बचत करने में भी मदद करेगा.

ये भी पढ़ें-


ड्राइविंग करते वक्त ब्रेक फेल होने पर सबसे पहले करें ये काम, 8 सेकंड में पाएं कार पर काबू


Cars 2021: नए साल में लॉन्च होंगी प्रीमियम सेगमेंट की ये नई कारें, जानिए इनके बारे में सबकुछ


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI