Car Tyre: जानिए क्यों है नाइट्रोजन गैस गाड़ी के टायरों के लिए है अच्छी, नॉर्मल हवा से पहुंचता है टायर को नुकसान
साधारण हवा नाइट्रोजन के मुकाबले टायर में कम समय तक टिकती है, और यह टायर में बार-बार कम हो जाती है, जिससे बहुत जल्दी-जल्दी इसे रिफिल करने की जरुरत पड़ती है.
Nitrogen Gas Vs Normal Air: पूरे देश में मौसम में बदलाव हो रहा है और लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है और अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. बदलते मौसम में आपको अपने साथ-साथ अपनी गाड़ी का भी ख्याल रखने की बहुत जरूरत है. मौसम में बदलाव के कारण गाड़ी के इंजन से लेकर इसके टायर तक पर प्रभाव पड़ता है. जिससे टायर के फटने की भी संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में आपको अपनी कार का ध्यान रखना जरूरी है.
कैसे रखें टायर को मेंटेन?
बदलते मौसम में टायर की सेहत का ख्याल रखने के लिए आपको उसमें भरी जाने वाली हवा का ध्यान रखना चाहिए. टायर की लाइफ कितनी होगी, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपनी कार के टायरों में कौन-सी हवा भरवाते हैं. बहुत से लोग अपनी गाड़ी के टायर में साधारण हवा भरावते हैं, जो कि कार के टायर के लिए सही नहीं होता है. कार के टायर में नाइट्रोजन हवा भरवाना सही माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि गाड़ी के टायरों को सुरक्षित रखने के लिए नाइट्रोजन गैस को भरवाना सुरक्षित होता है.
क्या हैं नाइट्रोजन गैस के फायदे
यह टायर पर अधिक दबाव नहीं पड़ने देता है. जिससे टायर को लॉन्ग लाइफ मिलने में मदद मिलती है. साथ ही इससे गाड़ी का माइलेज भी बेहतर मिलता और साथ ही इससे बेहतर कंट्रोल भी मिलता है.
नाइट्रोजन गैस के इस्तेमाल से किसे मिलता फायदा
नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल करने से हवा में मौजूद ऑक्सीजन उसमें डाइल्यूट हो जाती है. इसके साथ ही ये ऑक्सीजन में मौजूद पानी की मात्रा को भी खत्म कर देता है, इससे टायर के रिम में जंग नहीं लगता है और नमी भी खत्म हो जाती है.
क्या नॉर्मल हवा से अच्छी है नाइट्रोजन?
साधारण हवा नाइट्रोजन के मुकाबले टायर में कम समय तक टिकती है, और यह टायर में बार-बार कम हो जाती है, जिससे बहुत जल्दी-जल्दी इसे रिफिल करने की जरुरत पड़ती है. इसलिए फॉर्मूला वन रेसिंग कार में भी हमेशा नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल किया जाता है. नॉर्मल हवा में ह्यूमिडिटी भी होती है, जिससे टायर जल्दी खराब हो जाते हैं. साथ ही इससे रिम या एलॉय व्हील्स को भी नुकसान पहुंचता है.