Car Tyre Care Tips: साइकिल से लेकर बाइक और कार के पहियों में हवा का क्या रोल होता है, शायद ही कोई हो जो इस बात से अनजान हो. इसीलिए सभी समय-समय पर अपने पास मौजूद वाहन की हवा चेक करवाते रहते हैं. लेकिन कुछ लोग इसमें भी होशियारी दिखने की कोशिश करते हैं और टायरों में जरुरत से ज्यादा हवा डलवा लेते हैं, ताकि उन्हें माइलेज ज्यादा मिल सके. लेकिन माइलेज के चक्कर में इससे नुकसान कितना हो सकता है. इसका पता उन्हें तब चलता है, जब उन्हें जेब ढीली करनी पड़ती है.


ऐसी सड़कों पर हो सकता है नुकसान


अगर आप भी कई लोगों की तरह अपनी गाड़ी के पहियों में ज्यादा माइलेज के चक्कर में तय लिमिट से ज्यादा हवा डलवा लेते हैं और ऐसे रास्तों पर सफर करते हैं, जो उबड़ खाबड़ हों तो आपकी गाड़ी के टायर में नुकसान होने की पूरी संभावना है.


सड़क पर नहीं बनेगी टायर की सही पकड़


अगर आप गाड़ी के पहिये में जरुरत से ज्यादा हवा डलवा लेंगे, तो टायर बीच में फूल जाता है. जिससे टायर के किनारे सड़क पर सही से नहीं लग पाते. इससे टायर का बीच वाला हिस्सा जल्दी घिस जाता है.


टायर फटने के चांस होते हैं ज्यादा


टायर में ज्यादा हवा डलवाकर सफर करना आपकी यात्रा में खलल डाल सकता है. इससे टायर के फटने के ज्यादा चांस होते हैं. जिससे आप बीच रस्ते में परेशान होने की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.


जेब होगी ढीली


अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो जाहिर है जब कार चलेगी तब कार के टायर बीच में जल्दी घिसेंगे, ऊबड़खाबड़ रास्तों पर चलेंगे, तो गाड़ी ज्यादा हवा होने की वजह से उछलेगी भी और टायर में कट लगने या फटने जैसी संभावना भी बनी रहेगी. ऐसा होने की स्थिति में नुकसान आपकी जेब का ही होगा.


यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में 5 दिलचस्प बातें जो आपको नहीं पता होंगी, जानने के बाद खरीदने को हो जाएंगे मजबूर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI