Sugar Mixed in Fuel: अमूमन ऐसा नहीं होता. लेकिन कभी जान बूझकर या गलती से हो जाये तो क्या होगा? जाहिर है कि नुकसान ही होगा. लेकिन किस तरह का नुकसान होगा ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती, होती भी है तो आधी अधूरी जानकारी होती है. इसलिए हम आगे इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.


पिक-अप में कमी


अगर फ्यूल टैंक में चीनी चली जाती है तो ये फ्यूल में मिक्स हो जाएगी और इंजन में जाने लगेगी. गाढ़ापन बढ़ जाने की वजह से इंजन की स्पीड में कमी आ जाएगी. जिसकी वजह से सबसे पहले वाहन का पिकअप कम होना शुरू हो जायेगा. आप कितनी भी रेस देते रहेंगे लेकिन प्रॉपर फ्यूल न मिलने की वजह से इंजन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.


सफेद धुआं निकलेगा


इंजन प्रॉपर फ्यूल न जाने और उसमें चीनी मिली होने की वजह से इंजन में मौजूद पिस्टन ठीक से काम नहीं कर पायेगी और सिलेंडर से सफेद धुआं निकलने लगेगा.


इंजन हीट हो जायेगा


जब फ्यूल के साथ इंजन में चीनी भी पहुंचेगी तो इसमें मौजूद गाढ़ेपन की वजह से इंजन में ठीक तरह से लुब्रिकेशन न हो पाने की स्थिति में ठीक से काम नहीं कर पायेगा और धीरे-धीरे इंजन गरम होता चला जायेगा.


लगने लगेंगे झटके


प्रॉपर फ्यूल न मिलने की वजह से इंजन के पार्ट्स ठीक से काम नहीं कर पाएंगे. जिसकी वजह से गाड़ी बार-बार बंद होने लगती है और झटके लगने लगने लगते हैं और आप सही से गाड़ी नहीं चला पाते.


किक हो जाएगी जाम


इंजन के सीज होने की वजह से बाइक की किक और सेल्फ काम करना बंद कर देंगे. जिससे आप अपनी बाइक का प्रयोग नहीं कर पाएंगे और आपकी जेब का खर्चा बढ़ जायेगा.


यह भी पढ़ें :- महिंद्रा ने बढ़ाई XUV 700 की कीमतें, यहां देखें हर वेरिएंट की नई कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI