नई दिल्ली: देश में पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. पिछले कई दिनों से इनके दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में अब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऑप्शन तलाश रहे हैं. भारत में इस समय कई कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध करवा रही हैं. इनमें हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, एम्पीयर और अथर एनर्जी टॉप पर हैं. आइए जानते हैं इनमें से किस कंपनी ने पिछले एक साल में कितने इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं.


Okinawa


पिछले एक साल में ओकिनावा ने बिक्री के मामले में अच्छा परफॉर्म किया है. आंकड़ों के मुताबिक ओकिनावा ने अप्रैल 2019 से मार्च 2020 के बीच 10,133 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है. जहां सबसे ज्यादा 1,394 स्कूटर पिछले साल नवंबर में बिके तो वहीं सबसे कम इस साल मार्च में सिर्फ 575 स्कूटर ही बिक पाए. वहीं लॉकडाउन के बाद कंपनी अब तक करीब 1200 से स्कूटर बेच चुकी है.


Hero Electric


देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करने वाली दूसरे नंबर की कंपनी बन गई. पिछले वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी ने इस दौरान 7,399 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की. अप्रेल 2019 में हीरो ने सबसे ज्यादा 1,694 स्कूटर बेचे थे. वहीं सबसे स्कूटर अगस्त 2019 में बिके.


Ather Energy


इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री के मामले में बेंगलुरु की अथर एनर्जी तीसरे पायदान पर है. कंपनी ने 2019-20 में 2,908 यूनिट बेचे हैं. सबसे ज्यादा स्कूटर पिछले साल जून में बेचे गए.वहीं सबसे कम 29 स्कूटर पिछले साल अप्रैल में बिके.

Ampere


इस लिस्ट में एक नाम और शामिल है. एम्पीयर ने पिछले एक साल में करीब 2,499 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं. वहीं एम्पीयर ने सबसे ज्यादा 866 स्कूटर इस साल जनवरी में बेचे. हालांकि मार्च में कंपनी एक भी स्कूटर नहीं बेच पाई.


वहीं इनके अलावा बजाज ऑटो और टीवीएस ने भी हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में कदम रखा है और ये कंपनियां भी जल्द ही इस लिस्ट में शामिल होंगी. पिछले साल इन कंपनियों ने बिक्री नहीं की थी इसलिए इनका नाम फिलहाल इसमें शामिल नहीं किया गया है.


ये भी पढ़ें


Honda Grazia 125 या TVS NTorq 125 जानें कौन सा स्कूटर है वैल्यू फॉर मनी

Hero Xtreme 160 R की टेस्ट राइड बुकिंग हुई शुरू, इन बाइक्स को देगी चुनौती

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI