कार में टायरों का अहम रोल होता है. बीच रास्ते में जब टायर पंक्चर हो जाता है तो सफर में परेशानी आ जाती है. वहीं अब जब गर्मी का मौसम है तो ऐसे में टायर्स के फटने या फिर पंक्चर होने की घटना ज्यादा होती हैं. यह समस्या ट्यूब वाले टायर्स में ज्यादा देखने को मिलती है जबकि ट्यूबलेस टायर्स कई मामलों में बेहतर साबित होते हैं. इसलिए अब वाहनों में ट्यूबलेस टायर्स लगवाने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं इनके क्या फायदे हैं.


गर्मी में ज्यादा पंक्चर होते हैं टायर्स
अक्सर देखने में आता है कि लोग घिसे हुए, खराब टायर्स को लगातार इस्तेमाल करते रहते हैं, गर्मी में यही टायर्स गर्म होकर ब्लास्ट भी हो जाते हैं. कई बार लोग टायर्स में हवा ज्यादा डलवा लेते हैं जोकि सही नहीं है. एक अच्छा टायर कम पंक्चर होता है जबकि खराब टायर बार-बार पंक्चर होता है.


किफायती और परफॉरमेंस
ट्यूब वाले टायर्स के मुकाबले ट्यूबलेस टायर्स का वजन कम होता है. जिससे गाड़ी की माइलेज बढ़ती है. इसके अलावा ट्यूबलेस टायर्स जल्दी गर्म भी नहीं होते जिसकी मदद से बेहतर ड्राइविंग का अनुभव मिलता है.


सेफ्टी
ट्यूबलेस टायर ज्यादा भरोसेमंद भी होते हैं, क्योंकि जब भी टायर में कोई नुकीली चीज लगती है, यानी जब टायर पंक्चर होता है तो उस कंडीशन में हवा बहार नहीं निकलती, जिसकी वजह से गाड़ी का बैलेंस नहीं बिगड़ता. टायर के पंक्चर होने पर हवा बहुत धीरे धीरे निकलती है ऐसे में गाड़ी को एक सही जगह पर रोकने के लिए आपको थोड़ा टाइम मिल जाता है.


पंक्चर लगाने में नहीं आती दिक्कत
ट्यूबलेस टायर में पंक्चर लगाने में कोई खास दिक्कत नहीं आती. पंक्चर वाली जगह पर स्ट्रिप लगाई जाती है और फिर रबर सीमेंट की मदद से उस जगह को भर दिया जाता है. आमतौर पर ट्यूब वाले टायर में पंक्चर लगाने के लिए उसे बाहर निकालना पड़ता है जिसमें काफी समय बर्बाद होता है जबकि ट्यूबलेस टायर को आसानी से रिपेयर किया जा सकता है.


खराब रास्ते पर कम रखें स्पीड
खराब रास्तों पर गाड़ी चलाने से बचें, यदि मजबूरी में खराब सड़कों पर जाना पड़ जाए तो अपनी गाड़ी की स्पीड बिल्कुल कम रखें. ऐसा करने से टायर्स पर ज्यादा दबाव और असर नहीं पड़ेगा. गाड़ी को साफ-सुथरी जगह पर ही पार्क करें. टायर्स में हमेशा सही एयर प्रेशर रखें.


ये भी पढ़ें


Tips: कार मैकेनिक को नहीं देना चाहते बिल के ज्यादा पैसे तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान


New Car Buyer Tips: कार बेचते वक्त ये 3 बातें ग्राहकों से छिपाती हैं डीलरशिप्स, जान लें इनके बारे में


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI