Free Pick And Drop Service: महिलाओं को मिलेगी कड़ी सुरक्षा, अब रात में घर तक छोड़कर आएगी पुलिस
Free Pick And Drop Service At Night: देश में महिलाओं की सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा बना हुआ है. ऐसे में महिलाओं के लिए रात में फ्री पिक एंड ड्रॉप सर्विस का मिलना एक बड़ी बात है.
Women Safety: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप-मर्डर केस के बाद पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. इसके बाद भी महिलाओं के साथ दुष्कर्म की कई घटनाएं सामने आई हैं. वहीं इस दौर में महिला की सेफ्टी एक गंभीर मुद्दा बना हुआ है. वहीं क्या आप जानते हैं कि देश में एक ऐसा भी शहर है, जहां रात में महिलाओं के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम हैं. महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए पुलिस कई दमदार गाड़ियों का इस्तेमाल करती है.
पुलिस के साथ गाड़ी भी दमदार
भारतीय पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए कई पावरफुल गाड़ियों का इस्तेमाल करती है. इसमें टाटा नेक्सन ईवी से लेकर फोर्स गुरखा तक की गाड़ियां शामिल हैं. इंडियन पुलिस महिंद्रा स्कॉर्पियो, टोयोटा इनोवा, इनोवा क्रिस्टा, टाटा सफारी, टाटा सूमो और जिप्सी समेत कई दमदार गाड़ियों का इस्तेमाल करती है. वहीं लुधियाना पुलिस को हाल ही में पांच नई बोलेरो नियो मिली हैं.
महिलाओं की सुरक्षा
देशभर में महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है. ऐसे में पंजाब के शहर लुधियाना की पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक योजना शुरू की हुई है. बूम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लुधियाना पुलिस महिलाओं को रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक फ्री पिक एंड ड्रॉप की सेवा देती है.
पावरफुल कार में घर तक छोड़ेगी पुलिस
लुधियाना पुलिस ने इसके लिए एक महिला हेल्पलाइन नंबर 7837018555 जारी किया है. इस नंबर पर कॉल करके महिलाएं लुधियाना पुलिस से उन्हें रात में घर तक छोड़ने के लिए कह सकती हैं. लुधियाना पुलिस की ये सुविधा सभी दिन उपलब्ध रहती है. लुधियाना पुलिस की ADCP-HQ गुरमीत कौर के मुताबिक, आज के समय में भी ये सुविधा जारी है.
BOOM की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 के दिसंबर महीने में लुधियाना पुलिस द्वारा महिलाओं के लिए इस सर्विस को शुरू किया गया था. इसी साल नवंबर महीने में हैदराबाद के एक बाहरी इलाके में एक वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या का मामला सामने आया था. इस मामले के बाद लुधियाना पुलिस एक्शन में आ गई और महिलाओं के लिए फ्री पिक एंड ड्रॉप सर्विस को शुरू कर दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
पुलिस की इसी फ्री पिक एंड ड्रॉप सर्विस को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि पूरे देश में ये सेवा जारी की गई है जबकि ऐसा नहीं है. इस वायरल वीडियो का सच ये है कि साल 2019 में लुधियाना पुलिस ने इसे शुरू किया था और ये सर्विस आज भी चालू है.
ये भी पढ़ें