Kolkata Tram Service: पश्चिम बंगाल की सरकार ने कोलकाता में सालों से चल रही Tram सर्विस को बंद करने का फैसला लिया है. ये बस सेवा कोलकाता में साल 1873 से चली आ रही है. करीब 150 साल पुरानी इस Tram सर्विस को अब प्रदेश की राजधानी में बंद किया जा रहा है. कोलकाता की ये बसें इस शहर की विरासत और आकर्षण का केंद्र रही हैं.


कोलकाता में बंद हो जाएंगी Tram Service


पश्चिम बंगाल की राजधानी में सालों से चली आ रही ट्राम सर्विस बंद होने जा रही है. इसे कोलकाता के लोगों की लाइफलाइन कहा जा सकता है. कोलकाता में इन बसों की शुरुआत ब्रिटिशर्स ने की थी. इसके बाद इन्हें पटना, चेन्नई, नासिक और मुंबई में भी शुरू किया गया. आज के समय में सभी जगह ये बसें बंद कर दी गई हैं और अब कोलकाता में भी इन्हें बंद करने की तैयारी की जा रही है.


कोलकाता में लोग कर रहे विरोध प्रदर्शन


ट्राम सेवा के बंद किए जाने की घोषणा पर वहां के स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक शख्स ने कहा कि इसे बस सर्विस को बंद नहीं करना चाहिए. ये कोलकाता में खासतौर पर गरीब लोगों के लिए एक लाइफलाइन है. आज के समय में महंगाई बढ़ रही है. बस और टैक्सी से सफर करना, ट्राम के मुकाबले काफी महंगा है. ट्राम सर्विस कोलकाता में सबसे सस्ती आवागमन की सुविधा है. ये ईको-फ्रेंडली भी है, क्योंकि ये बसें बिजली से चलती हैं.


सरकार क्यों रही Tram Service बंद?


ट्राम सेवा के बंद करने को लेकर राज्य के ट्रांसपोर्ट मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती का कहना है कि ट्राम्स, ट्रांसपोर्टेशन का एक स्लो मोड है और आज के समय में लोगों को फास्ट ऑप्शन की जरूरत है. कोलकाता में ट्राम सेवा को ट्रैफिक जाम के चलते बंद किया जा रहा है. लेकिन एक रूट एस्प्लेनेड से मैदान (Esplanade to Maidan)  तक इसे चलाया जाएगा.


Tram Service के 150 साल का जश्न


कोलकाता में ट्राम सेवा की शुरुआत साल 1873 में हुई थी. वहीं पिछले साल 2023 में Tram सर्विस के 150 साल पूरे होने पर जश्न भी मनाया गया. उस समय राज्य के परिवहन मंत्री और बाकी अधिकारियों ने ट्राम सेवा के 150 साल पूरे होने पर केक भी काटा था.


ये भी पढ़ें


1 अक्टूबर को लॉन्च होगा BMW का Made In India इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या होगी कीमत?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI